हरदोई: जिले के धनिकापुर का एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां ससुराल जाने के लिए घर से निकले युवक श्रवण कुमार का शव सड़क किनारे पड़ा मिला. परिजनों ने युवक के ससुरालीजनों पर हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है. परिजनों का आरोप है कि वह अपनी ससुराल गया था, जहां उसकी उसके ससुरालीजनों ने हत्या कर दी और उसके शव को गांव के बाहर फेंक दिया. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
- मामला जिले के थाना सुरसा इलाके का है.
- धनिकापुर के रहने वाले श्रवण कुमार का शव खुटेहना गांव के पास पड़ा पाया गया.
- परिजनों के मुताबिक 13 मई को श्रवण कुमार की शादी खुटेहना निवासी सनेही से हुई थी.
- श्रवण कुमार घर से ससुराल जाने की बात कह कर निकला था.
- अगले ही दिन श्रवण कुमार का शव खुटेहना गांव के बाहर पड़ा मिला.