हरदोई: कोतवाली देहात क्षेत्र स्थित ककवाही गांव में लॉकडाउन-2 के पहले दिन कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ने आत्महत्या कर ली. मृतक लॉकडाउन के चलते आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. ऐसे में उसने गांव के पास ही एक पेड़ से लटकर मौत को गले लगा लिया.
लॉकडाउन में परिवार का बोझ उठाना हो रहा था मुश्किल
परिजनों के मुताबिक 50 वर्षीय आशीष सिंह लॉकडाउन के बाद से मनोवैज्ञानिक तौर पर परेशान चल रहे था. आठ लोगों के परिवार को इस संकट में चलाना मुश्किल हो रहा था. वह ब्लाक स्तर पर लोगों का काम कराकर अपनी जीविका चलाते था, लेकिन कोरोना संकट में लागू लॉकडाउन और ठप पड़े सभी काम धंधों से कमाई बंद थी.
हरदोई में कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष ने की आत्महत्या. परिवार वालों के मुताबिक उन्हे दो राशन कार्ड से मात्र 9 किलो राशन मिला था. इसलिए इस कठिन घड़ी में परिवार का खर्च उठाना मुश्किल हो रहा था. इसलिए उसने आत्महत्या का रास्ता चुन लिया. हलांकि पुलिस अभी आत्महत्या के कई पहलुओं पर जांच कर रही है.
आर्थिक तंगी से परेशान होकर उठाया आत्महत्या का कदम-सीओ
सीओ सिटी विजय कुमार राणा ने बताया कि परिजनों के मुताबिक उसने संभवत आर्थिक तंगी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही इसकी रिपोर्ट एसडीएम सदर को भेजी जा रही है.