उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई ट्रिपल मर्डर: मुख्य आरोपी ने पुलिस कस्टडी में खुद को किया घायल - हरदोई में तिहरा हत्याकांड

यूपी के हरदोई में तिहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी ने पुलिस अभिरक्षा में दीवार में सिर मारकर खुद को घायल कर लिया है. जिसके बाद पुलिस ने उसका जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार करवाया.

etv bharat
घायल आरोपी.

By

Published : Sep 3, 2020, 8:21 PM IST

हरदोई: जिले में तिहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी ने पुलिस अभिरक्षा में दीवार में सिर मारकर खुद को घायल कर लिया है. गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार देकर वापस रवाना कर दिया गया.

  • बीते 31 अगस्त को साधु और उसके बेटे सहित एक साध्वी की हुई थी हत्या.
  • आरोपी रक्षपाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था.
  • तिहरे हत्याकांड के आरोपी को पुलिस न्यायालय में पेश करने वाली थी.
  • न्यायालय में पेश होने से पहले ही उसने खुद को घायल कर लिया.
  • घायल मुख्य आरोपी को पुलिस न्यायालय के समक्ष पेश करेगी.

दरअसल, 31 अगस्त की रात को रक्षपाल ने अपने साथी राजीव और संजय के साथ मिलकर थाना टड़ियावा इलाके के कुआंमऊ गांव में आश्रम में रह रहे संत हीरादास उनके बेटे नेतराम और संत हीरादास की शिष्या मीरा दास की आश्रम और 48 बीघा जमीन के लालच में ईंट-पत्थरों से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी थी.

जानकारी देते डॉ. प्रदीप कुमार.

हत्याकांड की वारदात के बाद रक्षपाल ने अपने साथियों को उनके घर छोड़कर आने के बाद खुद ही ग्रामीणों को अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हत्या किए जाने की सूचना दी थी. सामूहिक हत्याकांड की सूचना के बाद एडीजी जोन ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया था. साथ ही सामूहिक हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए थे. पुलिस ने बीते 2 सितंबर को तिहरे हत्याकांड की वारदात को अंजाम देने वाले रक्षपाल और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया था और पूरे मामले का खुलासा किया था. गुरुवार पुलिस तीनों अभियुक्तों को अदालत में पेश करने वाली थी. इससे पहले ही पुलिस अभिरक्षा में रक्षपाल ने खुद को घायल कर लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत करेगी.

घायल अवस्था में रक्षपाल नामक व्यक्ति को थाना टड़ियावा पुलिस के द्वारा लाया गया था. उसने खुद को दीवार से सिर मारकर घायल कर लिया था. उसको प्राथमिक उपचार दिया गया है. उपचार देकर उसे रवाना कर दिया गया है.

डॉ. प्रदीप कुमार, मेडिकल ऑफिसर, इमरजेंसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details