उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा : कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगने के कुछ घंटों बाद अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत - corona vaccination

वैक्सीन लगने के महज कुछ घंटों बाद देर रात अचानक उनकी तबियत खराब होने पर परिजनों द्वारा उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खरेला में भर्ती कराया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत चिंताजनक होने पर डॉक्टरों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरखारी रेफर कर दिया.

महोबा : कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगने के कुछ घंटों बाद अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
महोबा : कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगने के कुछ घंटों बाद अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

By

Published : Jul 18, 2021, 7:56 PM IST

महोबा :उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगने के महज कुछ घंटों बाद अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इससे परिवार में कोहराम मच गया. वहीं, अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है.

मामला खरेला थानाक्षेत्र के रायसेन मुहल्ले का है जहां के गोविंद पाठक ने बीते 11 अप्रैल 2021 को कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड की पहली डोज लगवाई थी. 17 जुलाई 2021 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खरेला में 12 बजे के आसपास दिन में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के बाद अपने घर चले गए.

कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगने के कुछ घंटों बाद अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

यह भी पढ़ें :पत्नी से अवैध संबंधों के शक में पति ने वृद्ध की कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या

वैक्सीन लगने के महज कुछ घंटों बाद देर रात अचानक उनकी तबियत खराब होने पर परिजनों द्वारा उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खरेला में भर्ती कराया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत चिंताजनक होने पर डॉक्टरों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरखारी रेफर कर दिया.

परिजनों द्वारा उन्हें सीएचसी चरखारी लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. गोविंद की असामयिक मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, परिजनों ने कोरोना वैक्सीन से मौत होने का आरोप भी लगाया है.

अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया व अग्रिम कार्यवाही में जुट गई . परिजन संदीप शुक्ला ने बताया कि उनके मामा वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाकर आए. बाद में उनकी तबीयत खराब हो गई जिससे उनकी मौत हो गई है. वहीं एक अन्य परिजन जितेंद्र पाठक ने भी यही बात बताई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details