हरदोई:जिले की संडीला तहसील में करीब 150 वर्षों से झंडा मेले का आयोजन होता रहा है. इसकी शुरुआत अंग्रेजों की हुकूमत को खत्म करने के लिए हुई थी. यह मेला पूरे भारत में अपनी गंगा-जमुनी तहजीब के लिए मशहूर है, जो अपने आपमें सबसे खास है.
इस मेले में सिर्फ हरदोई जिले से ही नहीं बल्कि पूरे देश से लोग शामिल होने आते हैं. करीब 20 से 30 हजार हिन्दू व मुस्लिम लोगों का हुजूम इस मेले में देखने को मिलता है. आज भी ये मेला लोगों की आस्था का प्रतीक बना हुआ है.
दूर-दूर से मेले में शामिल होने आते हैं लोग
- संडीला तहसील में सैकड़ों वर्षों से महावीर झंडा मेला का आयोजन यहां के स्थानीय लोगों द्वारा किया जाता रहा है.
- इस बार भी इस मेले को एक पर्व की भांति वृहद स्तर पर मनाया जा रहा है.
- इसमें दूर दूर से हजारों की संख्या में लोग शामिल होने आते हैं.
- ईटीवी भारत की टीम ने यहां आकर मेले की रौनक का जायजा लिया तो माहौल चौंकाने वाला था.
- यहां करीब 500 मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हजारों हिंदुओं का स्वागत फूलमालाओं से किया.
- इस मेले के ऐतिहासिक व धार्मिक महत्व की विशेषताएं यहां के स्थानीय लोगों ने बताईं.
ये भी पढ़ें: महात्मा गांधी, कांग्रेस और आजादी