उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BHU विवाद: प्रो. फिरोज को मिला जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर का समर्थन - प्रोफेसर फिरोज

BHU में चल रहे विवाद पर हरदोई पहुंचे जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यतींद्रानंद गिरी ने प्रोफेसर फिरोज का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि अगर कोई मुसलमान संस्कृत का प्रोफेसर है तो उसका आदर और सम्मान होना चाहिए.

जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर.

By

Published : Nov 21, 2019, 9:20 PM IST

Updated : Nov 21, 2019, 9:26 PM IST

हरदोई: जनपद में एक कार्यक्रम के दौरान शिरकत करने पहुंचे जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर संत यतींद्रानंद गिरी ने बीएचयू विवाद पर प्रोफेसर का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि अगर कोई मुसलमान संस्कृत का प्रोफेसर है तो उसका आदर और सम्मान होना चाहिए.

जानकारी देते जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर.
BHU प्रोफेसर के समर्थन में उतरे जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर
जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर संत यतींद्रानंद गिरी ने कहा कि बीएचयू की प्रमाणिक संस्था मालवीय जी के द्वारा भारत को दिया गया एक वरदान है. पिछले दिनों से वहां जेएनयू की तर्ज पर काफी दिन से प्रयास हो रहा है और एक ऐसा ग्रुप खड़ा हो रहा है, जो कोई न कोई विवाद वहां खड़ा करता रहता है. महामंडलेश्वर ने कहा कि मुस्लिम विद्वान का अनादर एक षड्यंत्र के तहत किया जा रहा है.

राम मंदिर पर बोले महामंडलेश्वर
जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर संत यतींद्रानंद गिरी ने कहा कि मां वैष्णो देवी के स्थापना बोर्ड की तर्ज पर सरकार को गवर्नर की अध्यक्षता में एक बोर्ड का गठन करना चाहिए और जल्द से जल्द राम मंदिर का निर्माण शुरू करना चाहिए.

अयोध्या मामले पर आए फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए महामंडलेश्वर ने कहा कि यह एकदम न्याय संगत फैसला है, इससे अच्छा राम जन्मभूमि के संदर्भ में फैसला नहीं हो सकता था. सबसे बड़ी बात यह है कि यह फैसला किसी के पक्ष में नहीं है और न ही किसी के विपक्ष में. यह फैसला प्रमाण साक्ष्य सबूत के आधार पर दिया गया है, इसलिए हम न्यायालय के पांचों जजों को साधुवाद देते हैं.

Last Updated : Nov 21, 2019, 9:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details