हरदोई: जनपद में एक कार्यक्रम के दौरान शिरकत करने पहुंचे जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर संत यतींद्रानंद गिरी ने बीएचयू विवाद पर प्रोफेसर का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि अगर कोई मुसलमान संस्कृत का प्रोफेसर है तो उसका आदर और सम्मान होना चाहिए.
राम मंदिर पर बोले महामंडलेश्वर
जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर संत यतींद्रानंद गिरी ने कहा कि मां वैष्णो देवी के स्थापना बोर्ड की तर्ज पर सरकार को गवर्नर की अध्यक्षता में एक बोर्ड का गठन करना चाहिए और जल्द से जल्द राम मंदिर का निर्माण शुरू करना चाहिए.
अयोध्या मामले पर आए फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए महामंडलेश्वर ने कहा कि यह एकदम न्याय संगत फैसला है, इससे अच्छा राम जन्मभूमि के संदर्भ में फैसला नहीं हो सकता था. सबसे बड़ी बात यह है कि यह फैसला किसी के पक्ष में नहीं है और न ही किसी के विपक्ष में. यह फैसला प्रमाण साक्ष्य सबूत के आधार पर दिया गया है, इसलिए हम न्यायालय के पांचों जजों को साधुवाद देते हैं.