हरदोई:जनपद में एक मदरसा शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. यह व्यक्ति निजामुद्दीन मरकज से आया हुआ था. इससंक्रमित मरीज को अब सीतापुर के खैराबाद में आइसोलेशन वार्ड में भेजा जाएगा. वहीं कोरोना संक्रमित मरीज के मिलने के बाद मदरसे और पूरे मोहल्ले को सैनिटाइज कराया जाएगा. साथ ही क्वारंटाइन सेंटर में मौजूद लोगों के सैंपल जांच के लिए एक सप्ताह बाद केजीएमयू दोबारा भेजे जाएंगे.
निजामुद्दीन मरकज से लौटे कोरोना संक्रमित जमाती के संपर्क में आने वाले कस्बा बिलग्राम के 22 लोगों को जिला अस्पताल के क्वारंंटाइन सेंटर में रखा गया है. इनका सैंपल लेकर जांच के लिए केजीएमयू भेजा गया था, जिनमें मदरसा अनवारूल उलूम मोहल्ला कासूपेट के मदरसा शिक्षक मोहम्मद गुफरान को कोरोना संक्रमित पाया गया है.
कस्बा बिलग्राम को किया जाएगा सैनिटाइज
अब मोहम्मद गुफरान को जिला अस्पताल से सीतापुर जिले के खैराबाद में आइसोलेशन वार्ड में भेजा जाएगा. साथ ही कस्बा बिलग्राम में पूरे मोहल्ले और मदरसे को सैनिटाइज कराया जाएगा. वहीं मदरसा शिक्षक के संपर्क में आने वाले लोगों की भी तलाश की जाएगी और उन्हें क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाएगा.
21 मार्च को सीतापुर आया था मदरसा शिक्षक
निजामुद्दीन मरकज में शामिल होकर हरदोई के बिलग्राम में एक जमाती आया था, जो 21 मार्च से 27 मार्च तक बिलग्राम और उसके आसपास के मदरसा और मस्जिद में रहा है. वापस धौलपुर पहुंचने पर उसे कोरोना संक्रमित पाया गया था, जिसके बाद धौलपुर से आई रिपोर्ट के बाद सभी को जिला अस्पताल में क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था.