हरदोई: जिले में मंगलवार को खाना बनाते समय गैस सिलिंडर फटने का मामला सामने आया है. इस घटना से दो घरों में रखा सारा खाद्यान जल कर राख हो गया. जिम्मेदारों ने पीड़ितों को जल्द से जल्द राहत सामग्री उपलब्ध कराए जाने का आश्वासन दिया है.
मामला हरियांवा थाना क्षेत्र के जतुनि गांव का है. यहां उस समय हड़कंप मच गया जब एक घर में दोपहर का भोजन बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग गई. देखते ही देखते कुछ ही पलों में सिलेंडर में हुए धमाके से पूरा इलाका दहल उठा. सूचना पर भी संबंधित अधिकारी और दमकल की गाड़ियां मौके पर नहींं पहुंची. किसी तरह ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया.
हरदोई: खाना बनाते समय फटा गैस सिलिंडर, इलाके में मचा हड़कंप - lpg blast in hardoi
यूपी के हरदोई में खाना बनाते समय गैस सिलिंडर फटने से हड़कंप मच गया. किसी तरह ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया. घटना में दो घरों में रखा सारा खाने का सामान जल कर राख हो गया. जिम्मेदारों ने पीड़ितों को राहत सामग्री उपलब्ध कराए जाने का आश्वासन दिया है.
नगर मजिस्ट्रेट
इस घटना में दो घरों में रखा सारा खाद्यान जल कर खाक हो गया. गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ. मामले में नगर मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव का कहना है कि मौके पर पहुंचे अधिकारी जानकारी जुटा रहे हैं. जांच उपरांत किसान को राहत सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी.