उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शादी के लिए मना किया, प्रेमी युगल ने कर ली खुदकुशी - हरदोई हिंदी खबरें

हरदोई में एक प्रेमी युगल ने गांव के बाहर जाकर जंगल में जहर खाकर खुदकुशी कर ली. दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे, लेकिन अलग-अलग बिरादरी से होने के कारण दोनों के परिवार इसके लिए राजी नहीं थे.

प्रेमी युगल ने खाया जहर
प्रेमी युगल ने खाया जहर

By

Published : Mar 6, 2021, 6:06 PM IST

हरदोई: जिले में एक प्रेमी युगल ने गांव के बाहर जाकर जंगल में जहर खाकर खुदकुशी कर ली. दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे. दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे, लेकिन अलग-अलग बिरादरी से होने के कारण दोनों के परिवार इसके लिए राजी नहीं थे. इसके बाद शनिवार को दोनों ने एक साथ जहर खाकर जान दे दी. परिवार वालों को जब इसकी जानकारी हुई, तो वो उन दोनों लोगों को अस्पताल ले गए. जहां दोनों की मौत हो गई. पूरे मामले पर दोनों के परिवारवालों ने चुप्पी साध रखी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

शादी करना चाहते थे प्रेमी

यह भी पढ़ें:हरदोई में जमीनी विवाद में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

यह है पूरा मामला

प्रेमी युगल के एक साथ जहर खाकर जान देने का यह मामला संडीला कोतवाली क्षेत्र के मल्हेरा गांव का है. जहां पर 21 साल के रंजीत का गांव की ही 20 साल की गायत्री से करीब दो वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था. शनिवार सुबह रंजीत और गायत्री अपने घर से चले गए. काफी देर बाद घर न लौटने पर दोनों के परिजनों ने उनकी तलाश शुरू कर दी. तभी परिजनों को किसी ने फोन करके दोनों के जहर खाने और गांव से कुछ दूर भूड़खेड़ा जंगल में अचेत पड़े होने की जानकारी दी. आनन-फानन में रंजीत और गायत्री के घरवाले मौके पर पहुंचे. दोनों की सांस चल रही थी और उन दोनों ने खुद जहर खाने की बात बताई. इसके बाद परिजन दोनों को सीएचसी लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details