उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: प्रेमी-प्रेमिका ने एक ही दुपट्टे से फांसी लगाकर दी जान, पढ़ें वजह - थाना माधौगंज

यूपी के हरदोई में प्रेमी-प्रेमिका ने दुपट्टे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे और एक ही बिरादरी से ताल्लुक रखते थे. दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन दोनों के परिजन शादी के लिए रजामंद नहीं थे.

etv bharat
दोनों शादी करना चाहते थे.

By

Published : Aug 18, 2020, 4:43 PM IST

हरदोई: जिले में नाबालिग के प्रेमी-प्रेमिका ने दुपट्टे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे और एक ही बिरादरी से ताल्लुक रखते थे. दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन दोनों के परिजन शादी के लिए तैयार नहीं थे. लिहाजा दोनों ने पेड़ पर एक ही दुपट्टे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. पूरे मामले पर दोनों के परिजनों ने चुप्पी साध रखी है.

मामले की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक अमित कुमार.

मामला थाना माधौगंज इलाके के गौरा गांव का है. गांव में एक बाग़ में प्रेमी युगल ने गांव के बाहर एक पेड़ पर एक ही दुपट्टे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक करन और 17 साल की खुशबू एक ही बिरादरी से ताल्लुक रखते थे और शादी करना चाहते थे. सामाजिक बाधा के कारण दोनों के परिवार उनकी शादी को लेकर रजामंद नहीं थे. पारिवारिक कारणों से जब दोनों एक नहीं हो सके, तो उन्होंने एक साथ मरने का फैसला कर लिया और फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.

दोनों बीती रात अपने घर से बाहर निकले थे. गांव से कुछ दूर एक बाग में एक ही दुपट्टे से फांसी लगाकर दोनों ने आत्महत्या कर ली. मामले की सूचना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस पूरे मामले में अग्रिम कार्रवाई करने में जुटी है.

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि थाना माधौगंज इलाके के एक गौरा गांव में एक प्रेमी-प्रेमिका ने फांसी लगाकर खुदकुशी की है. दोनों सजातीय थे. प्रेम-प्रसंग के चलते सजातीय होने की वजह से उनकी शादी नहीं हो पा रही थी. दोनों ने फांसी लगाकर खुदकुशी की है. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details