उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गैस एजेंसी के गोदाम में लूट, चौकीदार को बनाया बंधक - चौकीदार को बंधक बनाकर की लूट

उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक गैस एजेंसी में लूट की घटना सामने आई है. तीन अज्ञात बदमाशों ने मैसर्स राम इंडियन गैस एजेंसी के गोदाम पर तैनात चौकीदार को बंधक बनाकर गोदाम में रखा कैश और 70 सिलेंडरों से भरी एक पिकअप डाला लेकर फरार हो गए.

चौकीदार को बंधक बनाकर लूटे 70 सिलेंडर

By

Published : Oct 17, 2019, 6:36 PM IST

हरदोई:अज्ञात बदमाशों ने एक गैस एजेंसी पर धावा बोला दिया. ड्यूटी पर तैनात चौकीदार को बंधक बनाकर जमकर लूटपाट की. बदमाश 40 हजार की नकदी और एक पिकअप डाला और उसमें भरे 70 सिलेंडर लूट कर फरार हो गए.

चौकीदार को बंधक बनाकर लूटे 70 सिलेंडर

गैस एजेंसी में लूटपाट की घटना से मचा हड़कंप

लूटपाट की यह वारदात बेहटागोकुल थाने के अंतर्गत बेहटा धीरा गांव की है. यहां पर मैसर्स राम इंडियन गैस एजेंसी का गोदाम है. बुधवार रात चौकीदार सुरेंद्र ड्यूटी पर तैनात था कि तभी अचानक 3 लोगों ने गैस गोदाम का गेट खटखटाया. चौकीदार ने गेट खोला और गोदाम के अंदर घुसकर बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया.

चौकीदार सुरेंद्र को बदमाशों ने बांध दिया और गोदाम में रखा 40 हजार रुपये कैश और एक पिकअप डाला समेत 70 सिलेंडर लेकर फरार हो गए. सुबह जब गैस एजेंसी के प्रोपराइटर भगवानदीन मौके पर पहुंचे तो उन्होंने चौकीदार को बंधा पाया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और घटना से जुड़े सबूत तलाशने में जुटी हुई है.

बेहटा गोकुल थाना इलाके में बेहटा धीरा गांव में गैस एजेंसी पर तीन अज्ञात लोगों ने धावा बोला था. इसके बाद उन्होंने चौकीदार को बंधक बनाकर 40 हजार नगदी और 70 सिलेंडर लेकर फरार हो गए. इस मामले में घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया और घटना से जुड़े हुए सबूत तलाशे जा रहे हैं. जल्द ही इस घटना का अनावरण किया जाएगा.

-राकेश वशिष्ठ, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details