उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव: हरदोई में मतदान के लिए लाइन में खड़े वृद्ध की मौत - हरदोई न्यूज

यूपी के हरदोई जिले में मतदान के लिए लाइन में खड़े वृद्ध की हालत अचानक बिगड़ गई. आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना से परिवार में मातम का माहौल है.

परिवार के साथ मतदान के लिए पहुंचा था वृद्ध

By

Published : Apr 29, 2019, 3:14 PM IST

हरदोई: जिले में थाना बघौली इलाके के गांव उमरा के रहने वाले 55 वर्षीय ओमपाल सिंह अपने परिवार के साथ गांव में मतदान स्थल पर वोट डालने गए थे. वह मतदान के लिए लाइन में खड़े हुए तभी अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई. वह बेहोश होकर गिर पड़े.

परिवार के साथ मतदान के लिए पहुंचा था वृद्ध
क्या है पूरी घटना?
  • 55 वर्षीय ओमपाल बघौली थाना के उमरा गांव के रहने वाले थे.
  • वह पूरे परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे थे.
  • मतदान स्थल पर लाइन में खड़े हुए ही उनकी हालत बिगड़ गई.
  • उन्हें पास के ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया.
  • वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
  • सूचना पाकर पुलिस और सेक्टर मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंच गए.

वह वृद्ध थे, उम्र लगभग 55 वर्ष थी. उन्हें सांस की बीमारी थी. लाइन में खड़े-खड़े वह बेहोश हो गए. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. परिवार से बात हुई है. उचित कार्रवाई की जाएगी.
- फूल चन्द सरोज, एसएचओ बघौली

ABOUT THE AUTHOR

...view details