हरदोईः जिले में लंबे समय से अपमिश्रित शराब और हरियाणा की शराब की तस्करी करने का आरोपी आखिरकार हरदोई पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पिहानी इलाके का रहने वाला ये माफिया अपने एक रिश्तेदार के घर में पनाह लिए हुए था. गैंगस्टर में वांछित चल रहे इस जेपी गुप्ता नाम के अपराधी को पिहानी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के ऊपर गैंगस्टर सहित कुल 14 मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी के ऊपर हरदोई जिले के तमाम थानों सहित लखनऊ में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं.
शराब माफिया जेपी गुप्ता गिरफ्तार, 14 मुकदमों में था वांछित - हरदोई की खबर
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पुलिस ने लंबे समय से वांछित चल रहे शराब माफिया जेपी गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इन दिनों शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है, जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.
इसे भी पढ़ेंः अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के 13 सदस्य गिरफ्तार
ये बोली पुलिस
अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह ने मामले की विधिवत जानकारी से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि करीब तीन माह से गैंगस्टर में फरार चल रहे शराब माफिया और 25 हज़ार के इनामी जेपी गुप्ता को पिहानी पुलिस व स्वाट टीम द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. बता दें कि पूर्व एसपी बिपिन मिश्रा के कार्यकाल में इस शराब माफिया की कमर टूट गई थी और उन्होंने ही इसे जेल भेजने का काम किया था. हालांकि राजनीतिक रसूख के चलते ये माफिया जैसे-तैसे बाहर आ गया था.