उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शराब माफिया जेपी गुप्ता गिरफ्तार, 14 मुकदमों में था वांछित

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पुलिस ने लंबे समय से वांछित चल रहे शराब माफिया जेपी गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इन दिनों शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है, जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.

हरदोई
हरदोई

By

Published : Apr 3, 2021, 7:22 PM IST

हरदोईः जिले में लंबे समय से अपमिश्रित शराब और हरियाणा की शराब की तस्करी करने का आरोपी आखिरकार हरदोई पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पिहानी इलाके का रहने वाला ये माफिया अपने एक रिश्तेदार के घर में पनाह लिए हुए था. गैंगस्टर में वांछित चल रहे इस जेपी गुप्ता नाम के अपराधी को पिहानी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के ऊपर गैंगस्टर सहित कुल 14 मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी के ऊपर हरदोई जिले के तमाम थानों सहित लखनऊ में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं.

शराब माफिया जेपी गुप्ता को पकड़ा
पंचायत चुनाव से पहले अभियानपंचायत चुनावों के नजदीक आते ही तस्करों की सरगर्मी तेज हो गई हैं. इसको लेकर पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने सभी थानों के अंतर्गत अवैध शराब निर्माण और तस्करी पर रोक लगाने के लिए सघन अभियान चलाए जाने के आदेश भी जारी किए थे. उसी क्रम में हरदोई जिले की पिहानी पुलिस के हाथों एक बड़ी सफलता लगी है. गैंगस्टर सहित 14 मुकदमों में लंबे समय से फरार चल रहा अवैध शराब का कारोबार करने वाला जिले का सबसे बड़ा शराब माफिया जय प्रकाश गुप्ता उर्फ जेपी गुप्ता आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया. पुलिस ने अपराधी के ऊपर 25 हज़ार का इनाम भी रखा था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पिहानी इलाके के बाजारगंज मोहल्ला से राम जी किराना स्टोर के सामने से गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि जेपी गुप्ता का पुत्र भी उसके साथ अवैध शराब निर्माण व हरियाणा की शराब तस्करी करने के काले कारोबार में उसका साथ देता था. उसके ऊपर भी मुकदमें दर्ज हैं. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. शराब माफिया के पुत्र की गिरफ्तारी करने की बात जिम्मेदारों ने जरूर कही है.

इसे भी पढ़ेंः अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के 13 सदस्य गिरफ्तार

ये बोली पुलिस
अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह ने मामले की विधिवत जानकारी से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि करीब तीन माह से गैंगस्टर में फरार चल रहे शराब माफिया और 25 हज़ार के इनामी जेपी गुप्ता को पिहानी पुलिस व स्वाट टीम द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. बता दें कि पूर्व एसपी बिपिन मिश्रा के कार्यकाल में इस शराब माफिया की कमर टूट गई थी और उन्होंने ही इसे जेल भेजने का काम किया था. हालांकि राजनीतिक रसूख के चलते ये माफिया जैसे-तैसे बाहर आ गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details