हरदोई: जिले में विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते एक संविदा कर्मी लाइनमैन की मौत हो गई. लाइनमैन बिजली के खंभे पर चढ़कर लाइन सही कर रहा था. तभी अचानक पावर हाउस से लाइन चालू कर दी गई, इससे लाइनमैन करंट की चपेट में आ गया. मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
हरदोई: लाइन ठीक करते वक्त लगा करंट, बिजलीकर्मी की मौत - लाइनमैन की करंट लगने से मौत
बिजली के पोल पर लाइन ठीक करते वक्त एक लाइनमैन को करंट लग गया. मौके पर मौजूद लोगों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
रोते-बिलखते परिजन.
क्या है पूरा मामला:
- मामला थाना कोतवाली शहर इलाके के चित्तररपुरवा का है.
- यहां थाना बेहटा के गोकुल गांव में रहने वाला शैलेंद्र कुमार सांडी रोड पावर हाउस में संविदा पर लाइनमैन के तौर पर तैनात था.
- मंगलवार को शैलेंद्र सांडी चुंगी में एक पर खंभे पर चढ़कर लाइन ठीक कर रहा था.
- मौके पर मौजूद लोगों ने कहना है कि खंभे पर चढ़ने से पहले शैलेंद्र ने पावर हाउस में फोन कर शटडाउन लिया था.
- बावजूद इसके पावर हाउस से बिजली चालू कर दी गई.
- इसकी वजह से शैलेंद्र करंट की चपेट में आ गया और खंभे से नीचे गिर गया.
- गंभीर हालत में स्थानीय लोगों ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
- इलाज के दौरान बिजलीकर्मी की मौत हो गई.
- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
'विद्युत लाइन सही करते समय करंट लगने से पोल से नीचे गिरकर एक लाइनमैन की मौत हुई है. मामले में अगर किसी की लापरवाही पाई जाती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी'.
-कुंवर ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक