उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: साथी पर हुए जानलेवा हमले से वकीलों में आक्रोश, एसपी ऑफिस का किया घेराव - हरदोई प्रदर्शन

यूपी के हरदोई में एक वकील पर हुए जानवेला हमले से सभी वकीलों में आक्रोश है. गुरुवार को सभी वकीलों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर एसपी कार्यालय का घेराव किया. वकीलों ने जल्द गिरफ्तारी न होने पर हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी.

वकीलों ने किया एसपी कार्यालय का घेराव.

By

Published : Sep 19, 2019, 6:57 PM IST

हरदोई: जिले में बुधवार रात एक वकील के ऊपर हुए जानलेवा हमले के बाद से सभी वकीलों में आक्रोश है. इसके चलते गुरुवार को सभी वकीलों ने कार्य बहिष्कार कर एसपी कार्यालय का घेराव किया. इनकी मांग है कि घायल वकील को जल्द से जल्द न्याय मिले और आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा जाए.

वकीलों ने किया एसपी कार्यालय का घेराव.


वकीलों ने किया कार्य बहिष्कार-

  • शहर कोतवाली क्षेत्र के नुमाइश चौराहे के पास वकील आलोक अवस्थी के ऊपर कुछ अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया.
  • इससे वकील आलोक के सिर में गंभीर चोटें आई हैं.
  • इस हमले से जिले के सभी वकीलों में आक्रोश व्याप्त है.
  • कोई भी कार्रवाई न होने के चलते वकीलों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव कर आक्रोश व्यक्त किया.
  • वहीं जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई किये जाने की मांग प्रदर्शनकर्ता वकीलों ने की है.

पढ़ें:- कन्नौजः साथी अधिवक्ताओं पर हुई कार्रवाई के विरोध में उतरे वकील

हमले में पुलिस विभाग के क्राइम ब्रांच के सिपाही सहित अन्य विक्की मिश्रा नामक युवक और अन्य तीन-चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. जिनकी गिरफ्तारी की मांग हम सब ने की है. जल्द ही गिरफ्तारी न हुई तो बड़ा आंदोलन कर हड़ताल पर जाएंगे.
-प्रमोद कुमार मिश्रा, अध्यक्ष, वकील संघ

ABOUT THE AUTHOR

...view details