हरदोई : उत्तर प्रदेश के विधि एवं कानून मंत्री बृजेश पाठक आज हरदोई में थे. लव जिहाद को कानून को विपक्षी दलों द्वारा पॉलिटिकल स्टंट बताए जाने पर उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि विपक्ष को अपने वोट बैंक की चिंता है और विपक्ष कभी भी उनके अच्छे कामों को अपने वोट बैंक की खातिर सही नहीं कहेगा. कानून मंत्री ने अखिलेश यादव और विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके पास न कोई नीति है न कोई एजेंडा. यह लोग केवल सोशल मीडिया, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तक ही सीमित रह गए हैं. साथ ही प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिका में भारतीय मूल की उपराष्ट्रपति भारत के प्रधानमंत्री की वजह से चुनी गई हैं.
दरअसल, कानून मंत्री बृजेश पाठक स्नातक और शिक्षक एमएलसी चुनाव प्रचार को लेकर अधिवक्ताओं की मीटिंग करने पहुंचे थे. इस दौरान विधि और कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि लव जिहाद जैसा कानून किसी किताब का कोई वर्ड नहीं है. जबरन धर्मांतरण पर रोक लगाने के लिए सरकार ने अध्यादेश पास किया है. जो लोग हमारी बहन-बेटियों को बहला-फुसलाकर व प्रलोभन देकर धर्मांतरण कर पहले शादी करते थे फिर सड़क पर अधर में छोड़ देते थे, उन पर कड़ाई करने के लिए कानून बनाया गया है. उन्होंने कहा कि वो किसी भी परिस्थिति में बेटियों के साथ अन्याय, अत्याचार बर्दाश्त नहीं करने वाले हैं, इसी को लेकर यह कानून बनाया गया है. इस कानून के तहत अधिकतम 10 वर्ष की सजा और जुर्माना भी रखा गया है. उनका कहना था कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार को उत्तर प्रदेश के लोगों की चिंता है.