उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: धूमधाम से मनाई गई 'लता मंगेशकर नाइट', कलाकारों ने बांधा समां - हरदोई में मनाया गया लता मंगेशकर का जन्मदिन

यूपी के हरदोई में लता जी के 90वें जन्मदिन को 'लता मंगेशकर नाइट' के रुप में मनाया गया. लता जी के जन्मदिन पर आयोजित इस कार्यक्रम में कलाकारों ने अपनी कला के माध्यम से समा बांध दिया.

हरदोई में लता मंगेशकर नाईट का आयोजन

By

Published : Sep 29, 2019, 12:21 PM IST

हरदोई: जिले में सुर कोकिला लता मंगेशकर का 90 वां जन्मदिन 'लता मंगेशकर नाइट' के रूप में मनाया गया. इस मौके पर लता मंगेशकर से संबंधित गीतों का प्रस्तुतीकरण किया गया. आयोजित कार्यक्रम में हरदोई और उसके आसपास जनपदों से आए कलाकारों ने लता मंगेशकर के गीतों को गाया और उनके गीतों पर डांस भी किया.

धूमधाम से मनाया गया लता जी का 90वां जन्मदिन.

धूमधाम से मनाई गई 'लता मंगेशकर नाइट'
यूपी के हरदोई में रसखान प्रेक्षा ग्रह में जिला सांस्कृतिक समिति के तत्वाधान में 'लता मंगेशकर नाइट' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान भारी संख्या में लोगों ने शिरकत की और कार्यक्रम का लुत्फ उठाया. सांस्कृतिक समिति के लोगों ने सुर कोकिला लता मंगेशकर के 90 वें जन्मदिन को धूमधाम से मनाकर इसे यादगार बना दिया. लता मंगेशकर के जन्म दिवस के अवसर पर हो रहे इस कार्यक्रम को 'लता मंगेशकर नाइट' का नाम दिया गया. शिरकत करने वाले कलाकारों ने लता मंगेशकर के गाए हुए गीतों को गाया और उनके गीतों पर कलाकारों ने मनमोहक नृत्य भी प्रस्तुत किए. उनके जीवन से जुड़े संस्मरणों को भी स्क्रीन पर दर्शाया गया. इस मौके पर जनपद ही नहीं आसपास के अन्य जनपदों की प्रतिभाओं ने भी प्रतिभाग किया और लता मंगेशकर के जन्मदिवस को उत्सव के रूप में मनाया.

इसे भी पढ़ें-इन बच्चों का हुनर देखकर आप रह जाएंगे हैरान

जिला सांस्कृतिक समिति के द्वारा प्रत्येक शनिवार को रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. जिससे जनपद ही नहीं आसपास के जनपदों के उभरते हुए कलाकारों को एक मंच मिल सके और इस मंच के जरिए वह अपना हुनर निखार सकें. इसी कार्यक्रम के चलते 'लता मंगेशकर नाइट' कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details