उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: एक शिक्षिका के भरोसे दो विद्यालयों की शिक्षा, खतरे में 126 बच्चों का भविष्य

उत्तर प्रदेश के हरदोई में 126 बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. जिले की संडीला विकासखंड के एक प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाने के लिए महज एक शिक्षिका हैं.

By

Published : Aug 7, 2019, 4:00 AM IST

126 बच्चों को भविष्य एक शिक्षिका के हाथ.

हरदोई: उत्तर प्रदेश सरकार नौनिहालों की शिक्षा को लेकर भले ही गंभीर हो. सर्व शिक्षा अभियान के तहत करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाया जा रहा हो, लेकिन हरदोई में शिक्षा विभाग की लापरवाही नौनिहालों पर ही नहीं शिक्षकों पर भी भारी पड़ रही है. दरअसल शिक्षा विभाग ने एक ही शिक्षिका की तैनाती दो जगह कर दी है.

126 बच्चों को भविष्य एक शिक्षिका के हाथ.

126 बच्चों को भविष्य एक शिक्षिका के हाथ

  • संडीला विकासखंड में शिक्षा विभाग की लापरवाही के चलते 126 बच्चों का भविष्य अधर में है.
  • अशराफ टोला के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाने वाली शिक्षिका को दो जगह तैनाती दी गई है.
  • सभी बच्चों को पढ़ाने का जिम्मा शिक्षिका नजमा शाहीन के ऊपर है.
  • दूसरे विद्यालय का प्रभार भी सौंपे जाने से बच्चों का भविष्य अंधकार में हो गया है.

पढ़ें-अयोध्या भूमि विवाद : सुप्रीम कोर्ट में आज से रोजाना सुनवाई


जिम्मेदार अफसर अब इस मामले के संज्ञान में आने के बाद जांच और समस्या के निराकरण की बात जरूर कर रहे हैं. जल्द ही निराकरण कराने की बात कह रहे हैं, ताकि बच्चों की शिक्षा व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित कराई जा सके.


मामला संज्ञान में आया है कि अशराफ टोला विद्यालय में एक ही शिक्षिका तैनात हैं. वहां पर बच्चों की संख्या भी अच्छी है. वह अकेले ही इसकी जिम्मेदारी उठा रही हैं. साथ ही उन्हें दूसरे विद्यालय का अतिरिक्त चार्ज दे दिया गया है. ऐसे में खंड शिक्षा अधिकारी को भेजकर मामले की जांच कराई जा रही है.
-हेमंत राव, बेसिक शिक्षा अधिकारी, हरदोई

ABOUT THE AUTHOR

...view details