हरदोई: उत्तर प्रदेश सरकार नौनिहालों की शिक्षा को लेकर भले ही गंभीर हो. सर्व शिक्षा अभियान के तहत करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाया जा रहा हो, लेकिन हरदोई में शिक्षा विभाग की लापरवाही नौनिहालों पर ही नहीं शिक्षकों पर भी भारी पड़ रही है. दरअसल शिक्षा विभाग ने एक ही शिक्षिका की तैनाती दो जगह कर दी है.
126 बच्चों को भविष्य एक शिक्षिका के हाथ
- संडीला विकासखंड में शिक्षा विभाग की लापरवाही के चलते 126 बच्चों का भविष्य अधर में है.
- अशराफ टोला के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाने वाली शिक्षिका को दो जगह तैनाती दी गई है.
- सभी बच्चों को पढ़ाने का जिम्मा शिक्षिका नजमा शाहीन के ऊपर है.
- दूसरे विद्यालय का प्रभार भी सौंपे जाने से बच्चों का भविष्य अंधकार में हो गया है.