हरदोई:जिलेमें आवारा पशुओं की समस्याओं और कृषक गोष्ठी आयोजित न होने से नाराज किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया. इस दौरान नाखुश दिखे किसान यूनियन के लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया.
हरदोई: किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सिटी मैजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन - जिले में कृषक गोष्ठी का आयोजन
उत्तर प्रदेश के हरदोई में किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर नारेबाजी की. इस दौरान नाखुश दिखे किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया.
किसानों की समस्याओं को लेकर किसान यूनियन उग्र.
आवारा पशुओं की समस्या का कैसे होगा समाधान-
- किसान यूनियन के लोगों का आरोप है कि प्रशासन की लापरवाही के चलते आवारा पशुओं की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है.
- किसान यूनियन के कार्यकर्ता का आरोप है कि पशु आश्रय स्थल पर गोवंशों की दुर्दशा हो रही है.
- गोवंश कम संख्या में हैं, जब कभी किसी अधिकारी का निरीक्षण होता है तो पशु आश्रय स्थलों में मौजूद लोग उनकी संख्या बढ़ा लेते हैं.
- किसानों की किसी भी समस्या का हल नहीं हो पा रहा है.
- जिलाधिकारी की ओर से आदेश दिया गया था कि पूरे जिले में कृषक गोष्ठी आयोजित होगी, लेकिन किसी भी कृषक गोष्ठी में जिलाधिकारी नहीं जाते हैं.
भारतीय किसान यूनियन के कुछ लोग आये हुए थे.उन लोगों ने एक ज्ञापन सौंपा है. उनकी मांग है कि जिले में कृषक गोष्ठी का आयोजन होना चाहिए. उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया है.
गजेंद्र कुमार, सिटी मैजिस्ट्रेट