हरदोई: केंद्र से लेकर प्रदेश सरकार 'स्वच्छ भारत मिशन' को बढ़ावा देने के लिए जोर शोर से प्रयासरत है, लेकिन हरदोई में अफसर 'स्वच्छ भारत मिशन' को पलीता लगाने में जुटे हैं. आलम यह है कि किसानों के ठहरने के लिए बनाए गए किसान भवन में ताला लटका रहता है. किसान भवन को अधिकारियों ने गोदाम बनाकर रख दिया है. किसान भवन में गंदगी का अंबार है. किसान भवन पर मंडी परिषद का कब्जा होने के चलते किसानों को ठंड के इस महीने में खुले में ही अपनी रात गुजारनी पड़ती है.
हरदोई: किसान भवन बना स्टोर रूम, स्वच्छता मिशन की उड़ रहीं धज्जियां - हरदोई समाचार
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में किसानों को ठहरने के लिए बनाए गए किसान भवन में ताला लटका रहता है. किसान भवन को अधिकारियों ने गोदाम बना दिया है. इस कारण दूरदराज से आने वाले किसानों को ठंड में भी खुले में रात गुजारने को मजबूर हैं.
![हरदोई: किसान भवन बना स्टोर रूम, स्वच्छता मिशन की उड़ रहीं धज्जियां etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5251061-thumbnail-3x2-i.jpg)
किसान भवन बन गया स्टोर रूम
किसान भवन बन गया स्टोर रूम.
किसान भवन में सुविधाओं को लेकर किसान है वंचित
- मंडी परिषद के इस किसान भवन पर मंडी परिषद का कब्जा है.
- मंडी परिषद ने किसान भवन में कैरेट भर रखे हैं.
- किसान भवन के अंदर और बाहर गंदगी ही गंदगी बिखरी पड़ी है.
- किसान भवन के अंदर शौचालय टूटे पड़े हैं. फर्श पर मिट्टी की मोटी चादर बिछी है. कई अरसे से सफाई नहीं हुई है.
- मंडी परिसर में स्थित दो सरकारी नल भी खराब पड़े हैं और उनका ऊपरी हिस्सा भी गायब है.
- किसान भवन के मेन गेट पर ताला लटका रहता है.
प्रकरण संज्ञान में आया है. किसान भवन को साफ कराने के निर्देश सचिव मंडी परिषद को दिए गए हैं. जल्द ही इस भवन को साफ करा कर किसानों के रुकने के अनुकूल बनाया जाएगा और जल्द ही किसान इसमें रुकते नजर आएंगे.
संजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी