उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई : बीएसए कार्यालय में शिक्षा अधिकारियों में जमकर हुई जूतम-पैजार

अभी एक महीने पहले संतकबीरनगर के जिला अधिकारी कार्यालय में जिला योजना की बैठक सांसद-विधायक की करतूत से शर्मसार हो गई थी. ये घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई. इस घटना को अभी लोग सही से भूल भी नहीं पाए थे कि हरदोई जिला में फिर इसकी पुनरावृत्ति हो गई. बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में खंड शिक्षा अधिकारियों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है.

बीएसए कार्यालय में एक खंड शिक्षा अधिकारी ने दूसरे को जूते से पीटा

By

Published : May 10, 2019, 7:01 PM IST

Updated : May 10, 2019, 9:36 PM IST

हरदोई :जिले में बेसिक शिक्षा विभाग लड़ाई का अखाड़ा बन गया. बीएसए कार्यालय में मीटिंग के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी आपस में भिड़ गए और जमकर जूते चले. घटना से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया और भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई. शिक्षा विभाग में हुई इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जूतम-पैजार का वीडियो सामने आने के बाद समूचे शिक्षा विभाग की किरकिरी हो रही है.

हरदोई में बीएसए कार्यालय में अधिकारियों के बीच हुई जूतम पैजार

दरअसल, बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों की मीटिंग चल रही थी. जहां खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय राकेश पांडे और खंड शिक्षा अधिकारी मल्लावां सुनील कनौजिया, खंड शिक्षा अधिकारी माधौगंज, सोमनाथ विश्वकर्मा और नागेंद्र चौधरी खंड शिक्षा अधिकारी, हरपालपुर के बीच किसी बात को लेकर तनातनी हो गई. बातचीत इतनी बढ़ गई की तीनों खंड शिक्षा अधिकारियों ने खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय राकेश पांडे की जूतों से पिटाई कर दी. जिसके बाद बीएसए कार्यालय में हड़कंप मच गया और काफी गहमागहमी का माहौल रहा. हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने जूतम पैजार कर रहे खंड शिक्षा अधिकारियों को छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन कोई भी मानने को तैयार नहीं था. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के सामने आने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप की स्थिति है.

बीएसए की मौजूदगी में जमकर चले जूते

  • हरदोई जिला में बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) कार्यालय शुक्रवार को अखाड़े में तब्दील हो गया.
  • खंड शिक्षा अधिकारियों के बीच जमकर मारपीट हुई.
  • खंड शिक्षा अधिकारियों की अराजकता अधिकारियों के सामने ही होने लगी.
  • बीएसए कार्यालय में डीआई राकेश पांडेय की पिटाई हुई है. उन्हें जूते से पीटा गया है.
  • ये घटना बीएसए की मौजूदगी में हुई है.

'मारपीट की कोई घटना नहीं हुई है. हालांकि कुछ आपसी विवाद था जिसे सुलझा लिया गया है और मारपीट जैसी कोई घटना नहीं हुई है.'

- हेमंत राव, बेसिक शिक्षा अधिकारी

Last Updated : May 10, 2019, 9:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details