उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोईः रोजगार के प्रति युवाओं को जागरूक करेगी कौशल विकास मिशन वैन - हरदोई समाचार

यूपी के हरदोई जिले में युवाओं को कौशल विकास मिशन वैन को कलेक्ट्रेट सभागार से रवाना किया गया. इसका उद्देश्य नवयुवकों को जोड़ने और प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार हासिल करने के प्रति जागरूक करना है. एलईडी वैन को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

हरदोई समाचार
कौशल विकास मिशन की वैन रवाना.

By

Published : Mar 16, 2020, 5:23 PM IST

हरदोईःजिलाधिकारी पुलकित खरे ने कलेक्ट्रेट परिसर में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत दो एलईडी वैन को हरी झंडी दिखाई. इस वैन के माध्यम से युवाओं को मिशन से जोड़ना और रोजगार हासिल करा सकें. इसलिए लखनऊ से आई दो कौशल विकास मिशन की एलईडी वैन को शहरी और ग्रामीण इलाकों में जाकर लोगों को जागरूक करेगी.

दरअसल, कौशल विकास मिशन के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में रुचि रखने वाले युवक और युवतियों को निशुल्क प्रशिक्षण सरकार की ओर से दिलाया जाता है. उन्हें प्रशिक्षण देकर उनके हुनर को निखारा जाता है. प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 14 वर्ष से 35 वर्ष तक के युवक-युवतियां विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार हासिल करते हैं.

कौशल विकास मिशन की वैन रवाना.

इसे भी पढ़ें-हरदोई: कोरोना वायरस को लेकर जेल प्रशासन हुआ सतर्क

इस बारे में जिला अधिकारी पुलकित खरे ने बताया कि जनपद में कौशल विकास मिशन के तहत युवाओं को जोड़ने के लिए और उन्हें रोजगार दिलाने के लिए, कौशल विकास मिशन के तहत लखनऊ से आई दो वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है. यह वैन विभिन्न इलाकों में जाकर कौशल विकास मिशन के अंतर्गत युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए जागरूक करेगी. यही नहीं नुक्कड़ नाटक के जरिए भी लोगों को जागरूक किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details