हरदोई: जिले में कौमी एकता सप्ताह के तहत महिला दिवस का आयोजन किया गया. महिला सशक्तिकरण को लेकर आयोजित इस कार्यक्रम में पंचायती राज व्यवस्था में महिलाओं के अधिकारों और उनकी भूमिका पर चर्चा की गई. साथ ही महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया.
हरदोई: महिलाओं को अधिकारों के प्रति किया गया जागरूक, दी गई अहम जानकारियां - hardoi today news
यूपी के हरदोई जिले में कौमी एकता सप्ताह के तहत महिला दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शामिल महिलाओं को महिला संबंधी योजनाओं के विषय में बताया गया, जिससे अधिक से अधिक महिलाएं अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हों और सरकार की योजनाओं का उन्हें लाभ मिल सके.
कौमी एकता सप्ताह का आयोजन
गांधी भवन में कौमी एकता सप्ताह के तहत महिला दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें पंचायती राज व्यवस्था में महिलाओं की भूमिका और उनके योगदान के साथ ही महिला अधिकारों के प्रति महिलाओं को जागरूक किया गया. इस कार्यक्रम में पुलिस बाल एवं पुष्टाहार विभाग महिला हेल्पलाइन सहित ग्रामीण क्षेत्र की तमाम महिलाओं ने शिरकत की.
यहां महिला सशक्तीकरण को लेकर महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में समझाया गया, ताकि महिलाएं सशक्त हों और सुरक्षित रहें. महिलाएं सशक्त और सुरक्षित होंगी तभी एक अच्छे समाज का निर्माण हो सकेगा. महिलाएं अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहेंगी तो ग्रामीण क्षेत्र की सूरत बदलेगी. साथ ही पूरे राष्ट्र और समाज की सूरत बदलेगी.
-बुद्धि मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी