उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: शिव भक्तों का दिखा राष्ट्रप्रेम, 150 मीटर तिरंगे के साथ निकाली कांवड़ यात्रा

हरदोई में रविवार को विशाल कांवड़ यात्रा निकाली गई. इस कांवड़ यात्रा में डेढ़ सौ मीटर लंबे तिरंगे को लेकर पैदल ही हजारों कांवड़ियों की भीड़ राजघाट के लिए रवाना हुई. इस दौरान डेढ़ किमी लंबी निकली कांवड़ यात्रा में शिव भक्तों की काफी भीड़ उमड़ी.

हरदोई में तिरंगे के साथ निकली कांवड़ यात्रा.

By

Published : Aug 17, 2019, 10:44 AM IST

हरदोई:जिले में धूमधाम से तिरंगे के साथ रविवार को कांवड़ यात्रा निकाली गई. इस दौरान हजारों की संख्या में शिव भक्तों की भीड़ सड़कों पर नजर आई. साथ ही यात्रा में शिव भक्तों की ओर से मनमोहक झांकियां भी सजाई गई. वहीं इस कांवड़ यात्रा की खास बात यह थी कि डेढ़ सौ मीटर लंबे तिरंगे को लेकर पैदल ही हजारों कांवड़ियों की भीड़ राजघाट के लिए रवाना हुई. इस दौरान शिव भक्तों ने भोले की धुन पर जमकर डांस किया.

हरदोई में तिरंगे के साथ निकली कांवड़ यात्रा.

पढ़ें- हरदोई: गणेश महोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू, अनूप जलोटा के भजनों से मचेगी धूम

  • जिले में कांवड़ियों ने रविवार को कांवड़ यात्रा निकाली.
  • शहर के गल्ला मंडी से डेढ़ किमी लंबी निकली कांवड़ यात्रा में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ी.
  • इस दौरान कांवड़िए नाचते गाते भक्ति सागर में डूबे नजर आए.
  • गल्ला मंडी परिसर से निकली कांवड़ यात्रा राजघाट पर जल भरने के लिए रवाना हुई.
  • सवान के अंतिम सोमवार को यानि आज कांवड़िए नीलेश्वर महादेव का जलाभिषेक करेंगे.
  • डेढ़ सौ मीटर लंबे तिरंगे के साथ डेढ़ किमी लंबी कांवड़ यात्रा में मनमोहक झांकियों को भी सजाया गया.
  • इस कांवड़ यात्रा में राष्ट्रभक्ति का संदेश भी प्रसारित किया गया.

इस मौके पर शिव भक्तों का कहना था कि यह सातवीं विशाल कांवड़ यात्रा है. इसमें तिरंगे के साथ कांवड़ यात्रा निकाली गई है. इस कांवड़ यात्रा में धार्मिक संदेश के साथ ही राष्ट्रप्रेम का भी संदेश दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details