उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: तिरंगे के साथ निकली कांवड़ यात्रा - kanwar yatra organized with tricolor in hardoi

हरदोई में रविवार को कांवड़ यात्रा निकाली गई. गल्ला मंडी से डेढ़ किलोमीटर लम्बी इस कांवड़ यात्रा में धार्मिक संदेश के साथ-साथ राष्ट्रभक्ति का संदेश भी देखने को मिला.

तिरंगे के साथ निकली कावड़ यात्रा

By

Published : Aug 11, 2019, 8:52 PM IST

हरदोई:जिले में रविवार को धूमधाम से तिरंगे के साथ कांवड़ यात्रा निकाली गई. इस दौरान हजारों की संख्या में शिव भक्तों की भीड़ सड़कों पर नजर आई. कांवड़ यात्रा में मनमोहक झांकियां सजाई गईं. साथ ही डेढ़ सौ मीटर लंबे तिरंगे को लेकर पैदल ही कांवड़ियों की भीड़ राजघाट के लिए रवाना हुई, जहां शिव भक्त भोले की धुन पर जमकर नाचे. भक्ति में डूबे कांवड़ियों ने भगवान शिव की मनमोहक झांकियां सजाईं.

तिरंगे के साथ निकली कांवड़ यात्रा.
शिव भक्ति के साथ देश भक्ति में डूबे कांवड़िये
  • कांवड़ यात्रा शहर के गल्ला मंडी से निकली.
  • गल्ला मंडी परिसर से निकलकर यह यात्रा राजघाट पर गंगाजल भरने गई.
  • कांवड़िये राजघाट से गंगाजल भरकर मंडी परिसर में स्थित नीलेश्वर महादेव पर जल चढ़ाएंगे.
  • इस कांवड़ यात्रा में धार्मिक संदेश के साथ-साथ राष्ट्रभक्ति का संदेश भी देखने को मिला.
  • डेढ़ सौ मीटर लंबे तिरंगे के साथ खूबसूरत मनमोहक झांकियों को भी सजाया गया.

कांवड़ यात्रा गल्ला मंडी से सभी के सहयोग से निकाली गई. कांवड़िये राजघाट जाकर वहां से जल भरकर मंडी परिसर में स्थित नीलेश्वर महादेव पर चढ़ाएंगे. इस बार की कांवड़ यात्रा में बहुत सारी खूबियां हैं. इस बार डेढ़ सौ मीटर तिरंगा यात्रा भी इस कांवड़ यात्रा के साथ निकाली गई है और साथ में झांकियां भी निकाली गई हैं.
-दीपक गुप्ता, कांवड़िया

ABOUT THE AUTHOR

...view details