हरदोईः जिले में एक झोलाछाप डॉक्टर ने पड़ोसी के घर में घुसकर 17 साल की किशोरी पर बांके से हमला कर दिया और उसके दोनों हाथ काट डाले. दरअसल आरोपी की पत्नी किसी वजह से मायके में थी और ससुराल नहीं आ रही थी. आरोपी को शक था कि किशोरी उसकी पत्नी से मोबाइल से बात करती है और उसके खिलाफ भड़काती है.
पड़ोसी ने काटा किशोरी का हाथ. घटना मंझिला थाना क्षेत्र के डिघिया गांव की है, जहां मंजू (17) घर में अकेली थी. इसी दौरान बगल में रहने वाला झोलाछाप डॉक्टर रामनरेश उसके घर में दीवार फांदकर घुस आया और बांके से हमला कर दिया. आरोपी के धारदार हथियार के हमले से किशोरी के दोनों हाथ बुरी तरह से कट गए.
बताया जा रहा है कि राम नरेश और उसकी पत्नी के बीच कुछ दिनों से आपसी विवाद है, जिसके कारण आरोपी की पत्नी कुछ दिनों से मायके में रह रही है. रामनरेश को शक था कि किशोरी और उसकी मां उसकी पत्नी से मोबाइल पर बात करती हैं और उसकी पत्नी को ससुराल आने से मना करती हैं. इसी शक की वजह से आरोपी ने किशोरी पर हमला कर दिया.
जानलेवा हमले से किशोरी की चीख-पुकार सुनकर अगल-बगल के लोग और लड़की की मां मौके पर पहुंची तो आरोपी भागकर एक घर में घुस गया और अंदर से कुंडी बंद कर ली. वहीं घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और किशोरी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया.
इस घटना को लेकर जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल कुमार यादव ने बताया कि थाना मझिला क्षेत्र के डिघिया गांव में एक झोलाछाप डॉक्टर ने पड़ोसी के घर में घुसकर एक किशोरी पर बांके से हमला कर दिया. इस जानलेवा हमले में किशोरी को काफी चोटें आई हैं, जिसे इलाज के लिए गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.