हरदोई: जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है. कुछ ऐसे लोग हैं, जो इन योजनाओं को लेकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं. ऐसे ही एक जेई (जूनियर इंजीनियर) सुनील कुमार को अभद्र टिप्पणी करना महंगा पड़ा है. कृषि विभाग के जेई ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर अपनी फेसबुक वॉल पर अभद्र टिप्पणी वाला पोस्ट डाला.
हरदोई : पीएम और सीएम पर अभद्र टिप्पणी करने वाले JE को किया गया निलंबित
हरदोई में पीएम और सीएम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले जेई के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई. जेई को निलंबित कर दिया गया है. जेई ने अपनी फेसबुक वॉल पर कोरोना को लेकर सीएम और पीएम पर टिप्पणी की थी.
इस पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए प्रशासनिक महकमे ने इसे कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन मानते हुए जेई के खिलाफ कार्रवाई की, जिसके तहत उन्हे निलंबित कर दिया गया है. दरअसल जेई ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने के साथ-साथ धार्मिक टिप्पणी भी की थी. साथ ही उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही के आदेश दिए गए हैं.
इस बारे में सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव ने बताया कि कृषि विभाग के अभियंता सुनील कुमार ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी. साथ ही धार्मिक टिप्पणियां भी की गई थी, जिसके चलते इसको कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन माना गया और उन्हें फेसबुक वॉल पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में निलंबित कर दिया गया है.