हरदोईः बाहरी राज्यों में फंसे लोग घर आने के लिए जनसुनवाई पोर्टल पर करें आवेदन
यूपी में हरदोई के फंसे हुए लोगों को वापस लाने के लिए जनसुनवाई पोर्टल की शुरुआत की गई है. www.jansunwai.up.nic.in पोर्टल पर प्रवासी मजदूर आवेदन कर सकते हैं.
हरदोईः जिले के लोग जो अन्य राज्यों व गैर-जनपदों में फंसे हुए हैं, वो वापस आने के लिए अब जन सुनवाई पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं. अभी तक अन्य राज्यों के लिए यह पोर्टल शुरू हुआ था. अब इसे उत्तर प्रदेश में भी शुरू कर दिया गया है. ऐसे लोग जो हरदोई के हैं और अन्य जनपदों व राज्यों में लॉकडाउन के दौरान फंस गए हैं. वे लोग इस पोर्टल पर आवेदन कर अपने घर आ सकते हैं.
उत्तर प्रदेश सरकार ने अन्य राज्यों में फंसे लोगों को घर वापस लाने के लिए एक पोर्टल की शुरुआत की है. www.jansunwai.up.nic.in पोर्टल पर दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी लोग घर वापसी के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसके बाद संबंधित राज्य में जिस जगह यूपी के लोग फंसे हैं, उनको वहां की सरकार व जिम्मेदार अफसर यूपी भेजने का प्रबंध करेंगे. ऐसे ही यूपी में फंसे गैर राज्यों के लोग भी इस पोर्टल पर अप्लाई कर अपने घर वापस जा सकते हैं. इस जनसुनवाई पोर्टल पर आवेदन करने के बाद फंसे लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर बस, ट्रेन व अन्य साधनों से उनके घर के लिए भेज दिया जाएगा.
सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव ने बताया कि अन्य राज्यों व जनपदों में गरीब मजदूर लॉकडाउन में फंस गए हैं. ऐसे लोगों को उनके अन्य राज्यों से उनके घर लाने व यूपी से उनके राज्यों तक पहुंचाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने जनसुनवाई पोर्टल की शुरुआत की है. ताकि सभी को सुरक्षित ढंग से उनके घरों तक पहुंचाया जा सके. इन मजदूरों व अन्य लोगों द्वारा इस पोर्टल पर आवेदन करने के बाद इनकी संख्या व अन्य डाटा कलेक्ट कर के संबंधित राज्यों की सरकारों को उपलब्ध कराया जाएगा. ट्रेन व बस आदि के माध्यम से फंसे हुए लोगों को उनके द्वारा दिये गए पते पर पहुंचाया जाएगा.