हरदोई: जिला प्रशासन सरकार के निर्देशों पर सभी सरकारी विभागों से लेकर निजी संस्थानों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाने की तैयारी कर रहा है. हरदोई में बने कई सर्विस स्टेशनों पर पानी की खुलेआम बर्बादी की जा रही है. साथ ही सरकारी नल में समरसेबल का इस्तेमाल भी धड़ल्ले से जारी है, लेकिन जिम्मेदार महज जल संचयन का दावा करते नजर आ रहे हैं.
हरदोई: सफल नहीं हो रहा जल शक्ति अभियान, लगातार हो रही पानी की बर्बादी
हरदोई में बने कई सर्विस स्टेशनों पर पानी की खुलेआम बर्बादी की जा रही है. जिम्मेदार महज जल संचयन का दावा करते नजर आ रहे हैं.
पानी की बर्बादी करते लोग.
क्या है पूरा मामला-
- हरदोई में इस दौरान जिला प्रशासन जल शक्ति मुहिम चला रहा है.
- इस मुहिम के तहत जिले के सभी सरकारी व निजी संस्थानों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाने के प्रयास करने में लगे हुए हैं.
- कई विभागों में इन्हें बनाने का काम काफी हद तक पूरा भी किया जा चुका है.
- इन्हें बनवाने की होड़ में जिला प्रशासन पानी बर्बाद करने वाले लोगों पर ध्यान नहीं दे रहा है.
- लंबे समय से यहां बने वाहनों की धुलाई के सेंटरों पर पानी की खुलेआम बर्बादी की जा रही है.
- वीडियो में दिख रहा वाहनों की धुलाई का स्टेशन हरदोई लखनऊ राजमार्ग पर स्थित है.
- धुलाई सेंटरों की वजह से के इलाकों में जल भराव की स्थिति भी बरकरार बनी रहती है.
- यहां लगे समर सेबल सरकारी इंडिया मार्का नलों में लगे हुए हैं.
- जल की बर्बादी रोकने में जिला प्रशासन फेल होता नजर आ रहा है.
जल की बर्बादी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके ऊपर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी.
-संजय सिंह, एडीएम