हरदोई:हरदोई जिला मुख्यालय पर जल निगम में काम कर रहे कर्मचारियों ने अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा. कर्मचारियों ने जल्द ही मांगें पूरी किये जाने की बात कही. साथ ही यह भी कहा कि अगर मांगें न पूरी हुईं तो हम वृहद प्रदर्शन करेंगे.
उत्तर प्रदेश जल निगम संयुक्त समिति के निर्देशन में हरदोई जल निगम में कार्य कर रहे कर्मचारियों ने भी जिला मुख्यालय पर आकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीएम संजय सिंह को सौंपा. संघ के जिलाध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने शुरुआत में जिला मुख्यालय पर जिम्मेदारों को एक मांग पत्र सौंपा है तो भविष्य में निदेशालय का घेराव करने की रणनीति भी तैयार की जा रही है.
- जल निगम को पूर्व की भांति शासकीय कार्यालय में परिवर्तित किये जाने की है.
- प्रदर्शनकारियों ने कहा जल निगम में सातवां वेतन कमीशन रिपोर्ट लागू किया जाना चाहिए.
- प्रदर्शनकारियों की मांग है कि पेंशन और सैलेरी को ट्रेजरी से संबंध करके भुगतान करें.