उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई में जल निगम के कर्मचारियों ने रखी तीन सूत्रीय मांगें, जताया आक्रोश - हरदोई जल निगम

उत्तर प्रदेश के हरदोई में जल निगम में काम कर रहे कर्मचारियों ने अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा. कर्मचारियों ने जल्द ही मांगें पूरी करने को लेकर वृहद प्रदर्शन करने की चेतावनी दी.

etv bharat
हरदोई में जल निगम कर्मचारियों ने रखी तीन सूत्रीय मांगे

By

Published : Dec 17, 2019, 6:52 PM IST

हरदोई:हरदोई जिला मुख्यालय पर जल निगम में काम कर रहे कर्मचारियों ने अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा. कर्मचारियों ने जल्द ही मांगें पूरी किये जाने की बात कही. साथ ही यह भी कहा कि अगर मांगें न पूरी हुईं तो हम वृहद प्रदर्शन करेंगे.

हरदोई में जल निगम कर्मचारियों ने रखी तीन सूत्रीय मांगे

उत्तर प्रदेश जल निगम संयुक्त समिति के निर्देशन में हरदोई जल निगम में कार्य कर रहे कर्मचारियों ने भी जिला मुख्यालय पर आकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीएम संजय सिंह को सौंपा. संघ के जिलाध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने शुरुआत में जिला मुख्यालय पर जिम्मेदारों को एक मांग पत्र सौंपा है तो भविष्य में निदेशालय का घेराव करने की रणनीति भी तैयार की जा रही है.

  • जल निगम को पूर्व की भांति शासकीय कार्यालय में परिवर्तित किये जाने की है.
  • प्रदर्शनकारियों ने कहा जल निगम में सातवां वेतन कमीशन रिपोर्ट लागू किया जाना चाहिए.
  • प्रदर्शनकारियों की मांग है कि पेंशन और सैलेरी को ट्रेजरी से संबंध करके भुगतान करें.

जिलाध्यक्ष ए.के श्रीवास्तव ने कहा कि जब तक जल निगम को शासकीय विभाग बनाने की प्रक्रिया चलेगी तब तक हमारे वेतन और पेंशन को ट्रेजरी से सम्बद्ध करके भुगतान किया जाए. छठें वेतनमान में भी हमारा एरियर बकाया रह गया था. उसका भुगतान कराया जाए. इसी के साथ समय से वेतन दिए जाने की मांग भी इन कर्मचारियों ने की.

हम लोग एक चरणबद्ध तरीके से कार्य कर रहे हैं. भविष्य में मांगें पूरी न होने की दशा में हम प्रदेश व्यापी वृहद आंदोलन कर अपनी आवाज बुलंद करेंगे और मांगें न पूरी होने तक प्रदर्शन करते रहेंगे.
ए. के श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष, यूपी संयुक्त जल निगम समिति

ABOUT THE AUTHOR

...view details