उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: जेल के बंदी भी सुन सकेंगे FM रेडियो, हुई शुरुआत - hardoi district jail suprintendent

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में प्रशासन ने जिला कारागार में बंद कैदियों के लिए जेल रेडियो एफएम की शुरुआत कर एक नई सौगात दी है. जेल प्रशासन का कहना है कि इससे न केवल कैदियों का मनोरंजन हो सकेगा, बल्कि वह अवसाद से भी दूर रह सकेंगे.

जिला कारागार में हुई रेडियो एफएम की शुरुआत.

By

Published : Sep 28, 2019, 10:18 PM IST

हरदोई:जिला जेल प्रशासन ने जिला कारागार में बंद कैदियों को मनोरंजन की एक नई सौगात दी है. दरअसल, जेल प्रशासन ने जेल रेडियो एफएम की शुरुआत की है. इसके तहत कैदी फरमाइशी गीत सुन सकेंगे और सरकार के हर योजनाओं से अवगत रहेंगे. वहीं जिला प्रशासन ने इसे आगे बेहतर बनाने के लिये किये जाने वाले प्रयास का भी दावा किया है.

जिला कारागार में हुई रेडियो एफएम की शुरुआत.

इसे भी पढ़ें:- हरदोई: पूजा-अर्चना के बाद रामलीला मेला का हुआ शुभारंभ

जेल कैदियों को मिली नई सौगात
जिला कारागार प्रशासन ने जेल रेडियो एफएम की शुरुआत कर कैदियों को नई और अच्छी सौगता दी है. कैदियों के मनोरंजन के तहत पांच बंदियों को एंकरिंग के लिए चुना गया है, जिन्हें आकाशवाणी के माध्यम से प्रशिक्षण भी दिया गया है. जेल रेडियो की शुरुआत शासन की मंशा के अनुरूप किया गया है. इसके तहत मनोरंजन के लिए निरूद्ध कैदी अब जेल में अपना मनपसंद गीत सुन सकेंगे.

मनोरंजन के लिए अब कैदी तैयार
रेडियो एफएम के लिए प्रत्येक बैरक में एक साउंड सिस्टम लगाया गया है, जिसके माध्यम से फरमाइशी गीतों का कार्यक्रम प्रसारित किया जाएगा. जेल रेडियो सर्विस जेल में बंद कैदियों के लिए ही की गई है. इसलिए इसके संचालन का जिम्मा भी कैदियों को ही सौंपा गया है. बता दें कि रेडियो के प्रसारण के लिए कैदियों को प्रशिक्षित किया गया है. प्रशिक्षित पांच कैदी दूसरे कैदियों की फरमाइश पर गीत प्रसारण करेंगे और एंकरिंग करेंगे.

अवसाद से दूर हो सकेंगे कैदी
जेल रेडियो की शुरुआत करने का एक मुख्य कारण यह है कि जेल में बंद कैदी शासन की योजनाओं के बारे में जागरूक हो सकें. जेल रेडियो एफएम न केवल कैदियों के मनोरंजन का साधन बनेगा, बल्कि इससे कैदियों का अवसाद भी दूर होगा. बंद कैदी शासन की उन योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल कर सकेंगे, जिससे कैदियों और उनके परिवारजनों को लाभ मिल सकेगा.


शासन की दी जा रही सुविधाओं के क्रम में जेल में जेल रेडियो एफएम की सुविधा कैदियों को उपलब्ध कराई गई है. इसके संचालन की जिम्मेदारी भी पांच कैदियों को सौंपी गई है. सभी कैदी अपने फरमाइश गीत सुन सकेंगे. इससे मनोरंजन के साथ-साथ उनका अवसाद भी दूर हो सकेगा. इस दौरान सरकार की चलाई जा रही योजनाओं के बारे में कैदी अवगत रहेंगे, जिससे उनका लाभ हो सके.
-बृजेंद्र कुमार सिंह, जेल अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details