हरदोई:कोरोना वायरस के खतरे को लेकर उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले का जेल प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. यहां जेल बंद कैदियों को जहां एक तरफ बंदियों को मास्क देने की बात की गई है, तो वहीं बंदियों से मिलने आए परिजनों के लिए भी मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है.
कोरोना वायरस को लेकर जेल प्रशासन हुआ सतर्क
दरअसल उत्तर प्रदेश में कोरोना से ग्रसित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए हरदोई जिला जेल पूरी सतर्कता बरत रहा है. जेल प्रशासन ने जहां कैदियों के लिए मास्क की व्यवस्था की है, तो वहीं उनसे मिलने आने वाले परिजनों के लिए भी मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है. वहीं रविवार को जेल में बंदियों से मिलने आए परिजन मास्क लगाए जेल के गेट पर खड़े नजर आए.