उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अराजक तत्वों ने मस्जिद के गेट पर गेरूए रंग से लिखा जय श्रीराम - Mohalla Nawab Ganj of Sandi Nagar

हरदोई में बिलग्राम चुंगी स्थित मस्जिद तंजीम के मेन गेट पर अराजक तत्त्वों ने गेरुए रंग से जय श्री राम लिख दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
मस्जिद के गेट पर लिखा जय श्रीराम,

By

Published : Sep 8, 2022, 5:08 PM IST

Updated : Sep 8, 2022, 7:57 PM IST

हरदोई: जनपद के सांडी नगर के मोहल्ला नवाब गंज में बिलग्राम चुंगी स्थित मस्जिद तंजीम के मेन गेट पर बीती रात अराजक तत्त्वों द्वारा गेरुए रंग से जय श्री राम लिख दिया गया. गुरुवार सुबह फजर की नमाज पढ़ने पहुंचे लोगों ने गेट पर जब जय श्री राम लिखा देखा तो पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मौके पर आला अधिकारी सहित पुलिस फोर्स पहुंच गई. मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने सांडी थाने में मुस्लिम समाज के सभ्रान्त लोगों के साथ बैठक की और दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया. साथ ही मामले के खुलासे का आश्वासन भी दिया है. फिलहाल मस्जिद के आस पास पुलिस फोर्स तैनात की गई है.

मस्जिद के मुफ्ती अब्दुल समी का कहना है चुंगी पर जो मस्जिद है उसमें आज तक कभी किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं हुआ है. सकून से नमाज होती रही है. आज सुबह जब नमाज पढ़ने के लिए आए तो देखा पूरा गेट रंगने के साथ ही जय श्रीराम के नारे लिखे हुए हैं. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर आई ताला खुलने के बाद नमाजियों ने नमाज पढ़ी. उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक ने 24 घंटे में मामले के खुलासे की बात कही है.

यह भी पढ़ें- राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह बोले, देश सविंधान से चलता है, उलेमाओं के नियम से नहीं

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि किसानी नगर में कल देर रात किसी असामाजिक तत्व द्वारा मस्जिद के मेन गेट पर जय श्री राम लिख कर रंग दिया गया था, जिसे साफ करा दिया गया है और मुकदमा भी पंजीकृत कर लिया गया है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. विगत वर्षों में तमाम त्योहार सांप्रदायिक सद्भाव से सम्पन्न हुए. ऐसा लग रहा है कि कोई शरारती या विछिप्त व्यक्ति द्वारा ऐसा काम किया गया है, जिसको तलाशा जा रहा है.

Last Updated : Sep 8, 2022, 7:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details