उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: ITBP का लापता ASI बरामद, अस्पताल से गायब हुआ था जवान - आइटीबीपी का जवान गायब

यूपी के हरदोई जिले में अस्पताल से गायब हुए आइटीबीपी के एएसआई को पुलिस और आइटीबीपी के जवानों ने बरामद कर लिया है. बताया जा रहा है कि वह अस्पताल से निकलने के बाद रास्ता भटक गए थे.

ITBP का लापता ASI बरामद
ITBP का लापता ASI बरामदITBP का लापता ASI बरामद

By

Published : Sep 7, 2020, 3:25 PM IST

हरदोई: जिले में दो दिनों से लापता आइटीबीपी के एएसआई को बरामद कर लिया गया है. दरअसल सड़क हादसे में घायल होने के बाद आइटीबीपी के एएसआई को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से वह अचानक लापता हो गए थे. उनकी खोजबीन के लिए मामले की सूचना पुलिस को दी गई थी.

इसके साथ ही आइटीबीपी की एक टुकड़ी उनकी तलाश में जुटी थी. सोमवार को आईटीबीपी के जवानों ने पुलिस लाइन के सामने उन्हें बरामद किया. बताया जा रहा है कि वह जिला अस्पताल से निकलने के बाद भटक गए थे और यहीं पर घूम रहे थे. फिलहाल आइटीबीपी के जवान उन्हें वापस लेकर कानपुर रवाना हो गए हैं.

ITBP का लापता ASI बरामद
  • गायब हुए ASI राकेश सिंह आइटीबीपी की 32वीं बटालियन कानपुर के थे
  • ASI राकेश सिंह सड़क हादसे में घायल हुए थे
  • हरदोई पुलिस लाइन के सामने सोमवार को उन्हें बरामद किया गया

बता दें कि 5 सितंबर को उत्तराखंड के रहने वाले आइटीबीपी के जवान निजी कार से कानपुर ड्यूटी जॉइन करने जा रहे थे. रास्ते में कोतवाली मल्लावां इलाके की गौरी चौराहे के पास अनियंत्रित होकर उनकी कार सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई, जिसमें राकेश सिंह घायल हो गए थे, जबकि उनके एक साथी की मौत हो गई थी. घायल आईटीबीपी के जवानों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पांच सितंबर की शाम राकेश सिंह जिला अस्पताल से बाहर निकलने के बाद अचानक लापता हो गए थे.

आइटीबीपी के एएसआई के लापता होने के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई थी. इसके साथ ही आईटीबीपी के जवानों की एक टुकड़ी कानपुर से आकर उनकी खोजबीन में जुटी थी, जिसने पूरे शहर में आइटीबीपी के एएसआई को खंगाला. सोमवार को आइटीबीपी के एएसआई राकेश सिंह को पुलिस लाइन के सामने बरामद किया गया है.

सड़क हादसे में घायल होने के बाद जिला अस्पताल में राकेश सिंह को भर्ती कराया गया था. वह जिला अस्पताल से गायब हो गए थे. पुलिस लाइन के सामने उन्हें बरामद किया गया है. वह रास्ता भटक गए थे, अब उन्हें लेकर आइटीबीपी की टीम वापस कानपुर जा रही है.
प्रकाश करकेटा, सब इंस्पेक्टर, आइटीबीपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details