उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई में वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, गाड़ियां और तमंचे भी बरामद - thieves gang arrested in Hardoi

हरदोई पुलिस ने चेकिंग के दौरान 2 वाहन चोरों को दबोच लिया. पुलिस ने चोरों के पास से गाड़ियां और तमंचे व कारतूस भी बरामद किए हैं.

एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया
एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया

By

Published : May 2, 2023, 9:37 PM IST

एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया.

हरदोई: कोतवाली सिटी पुलिस ने शहर से चोरी हुए वाहनों के एक गैंग का खुलासा किया है. मंगलवार को पुलिस ने 2 वाहन चोर समेत चोरी की 2 गाड़ियां बरामद की हैं. पुलिस बदमाशों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है. एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि जिले में अपराध नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की पिहानी इलाके के दो चोर बबलू राठौर व राजाराम राठौर आ रहे हैं.

पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान उन्हें रोक लिया गया. जिसके बाद दोनों चोरों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास करने लगे. लेकिन, कोतवाली सिटी प्रभारी संजय कुमार पांडे के कुशल नेतृत्व में मुठभेड़ के दौरान दोनों को दबोच लिया. पुलिस ने इन चोरों के पास से 2 चोरी की गाड़ियां भी बरामद की. गिरफ्तार चोरों से पकड़ी गई गाड़ी कोतवाली सिटी इलाके के बाला जी नर्सिंग होम के सामने से 25 अप्रैल को चोरी की गई थी.

गाड़ी मालिक शिव कुमार निवासी मैगल गंज जिला लखीमपुर ने 30 अप्रैल को कोतवाली सिटी में इस मामले की लिखित तहरीर दी थी. एसपी ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में दोनों ही चोरों ने चोरी की गाड़ियों की बात कबूल कर ली है. इसके साथ ही पुलिस ने इन चोरों के पास से 2 तमंचे और कारतूस भी बरामद किया है. पुलिस दोनों ही चोरों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें- मिर्जापुर में युवक का घर के अंदर मिला शव, सोसाइड नोट में लिखा-मेरा भाई मेरी जान है, वो सही कह रहा था

ABOUT THE AUTHOR

...view details