हरदोई: कोतवाली सिटी पुलिस ने शहर से चोरी हुए वाहनों के एक गैंग का खुलासा किया है. मंगलवार को पुलिस ने 2 वाहन चोर समेत चोरी की 2 गाड़ियां बरामद की हैं. पुलिस बदमाशों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है. एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि जिले में अपराध नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की पिहानी इलाके के दो चोर बबलू राठौर व राजाराम राठौर आ रहे हैं.
पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान उन्हें रोक लिया गया. जिसके बाद दोनों चोरों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास करने लगे. लेकिन, कोतवाली सिटी प्रभारी संजय कुमार पांडे के कुशल नेतृत्व में मुठभेड़ के दौरान दोनों को दबोच लिया. पुलिस ने इन चोरों के पास से 2 चोरी की गाड़ियां भी बरामद की. गिरफ्तार चोरों से पकड़ी गई गाड़ी कोतवाली सिटी इलाके के बाला जी नर्सिंग होम के सामने से 25 अप्रैल को चोरी की गई थी.