हरदोईः जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत चयनित समूह की महिलाओं को ब्याज मुक्त लोन पर तीन बोलेरो गाड़ियां दी गईं. इन वाहनों को जिले के सांसदों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में पहल, दिए गये ब्याज मुक्त वाहन - cdo hardoi
हरदोई में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत चयनित समूह की महिलाओं को व्याज मुक्त लोन पर तीन बोलेरो गाड़ियां दी गईं. इन वाहनों को जिले के सांसदों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में पहल
दरअसल सरकार ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं की स्थिति को सुधारने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस मिशन की शुरुआत की है. जिसके तहत चयनित समूह की महिलाओं को बोलेरो प्रदान किए गए. इस मौके पर समूह की महिलाएं भी वाहन पाकर काफी खुश नजर आईं. इन चौपहिया वाहन से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की आमदनी में वृद्धि होगी. जिससे उनकी गरीबी भी दूर होगी और रहन-सहन के स्तर में भी सुधार आएगा.
ब्याज मुक्त लोन पर वाहन पाकर महिलाएं खुश
जिले के टडियावां विकासखंड से चयनित स्वयं सहायता समूह किरन राठौर, कमला और सुमन को ब्याज मुक्त लोन पर बोलेरो वाहन प्रदान किए गए. इस मौके पर जिलाधिकारी अविनाश कुमार और सीडीओ निधि गुप्ता वत्स की मौजूदगी में सांसद जय प्रकाश रावत और मिश्रिख लोकसभा क्षेत्र से सांसद अशोक रावत ने हरी झंडी दिखाकर बोलेरो वाहन को रवाना किया. इस दौरान स्वयं सहायता समूह की महिलाएं ब्याज मुक्त लोन पर बोलेरो गाड़ी पाकर काफी खुश नजर आईं.