हरदोई:जिले में इस बार माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से संपन्न होने वाली बोर्ड परीक्षाओं में छात्र-छात्राओं को एक सहूलियत मिलेगी. हर साल सभी छात्रों को जूते-मोजे उतारने पर विवश होना पड़ता था. अब इन बोर्ड परीक्षार्थियों को जूते व मोजे नहीं उतारने पड़ेंगे. इसके लिए सख्त निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
परीक्षार्थियों के लिए सहूलियत प्रदान करने के निर्देश जारी. इस बार माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बोर्ड परीक्षार्थियों को सहूलियत प्रदान करने के लिए कुछ निर्देश जारी किए हैं. दरअसल हर साल बोर्ड परीक्षाओं में बढ़ती सख्ती के चलते बच्चों की संख्याओं में घटोतरी होती नजर आ रही थी.
अभी तक परीक्षा से पूर्व छात्र-छात्राओं के जूते मोजे उतारने पड़ते थे. इस बार ये समस्या बच्चों को नहीं झेलनी पड़ेगी. जूते मोजे उतारने से छात्र छात्राओं के पैरों में कंकड़ आदि लगने से उनके चोटें भी लग जाती थीं.
ये भी पढ़ें:हरदोई: आर्थिक मंदी से परेशान रियल एस्टेट कारोबारी ने खुद को गोली मार की खुदकुशी
प्राप्त निर्देशों के अनुसार जनपद के सभी जिम्मेदारों को सूचित किया जा चुका है. जिले में मौजूद 119 केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापकों को भी इस शासनादेश की जानकारी कराई गई है. इसके साथ ही नकल माफियाओं पर नकल कसने के लिए भी इस बार तमाम रणनीतियां शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन द्वारा तैयार की जा रही हैं.
-पुलकित खरे, जिलाधिकारी