उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: जिला कारागार में डीएम और एसपी का औचक निरीक्षण, मचा हड़कंप - एसपी का जिला कारागार में औचक निरीक्षण

उत्तर प्रदेश के हरदोई में जिला कारागार के औचक निरीक्षण के लिए डीएम और एसपी पहुंचे, जिससे जिला कारागार में अफरातफरी का माहौल रहा.

हरदोई जिला कारागार में डीएम और एसपी का निरीक्षण

By

Published : Sep 28, 2019, 4:59 PM IST

हरदोई:जिला कारागार में आज उस समय हड़कंप मच गया, जब जिला कारागार का जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अचानक हुई छापेमारी के चलते अलग-अलग अधिकारियों की टीमें बनाई गईं थी. हालांकि निरीक्षण के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई.

जानकारी देते जिलाधिकारी.

डीएम और एसपी का जिला कारागार में औचक निरीक्षण
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में जिला कारागार में जिलाधिकारी पुलकित खरे और पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. इस दौरान जिला कारागार की 12 बैरक की चेकिंग के लिए 12 टीमें बनाई गईं थी. सभी टीमों ने एक साथ सभी बैरकों में बंद कैदियों और उनके सामान की तलाशी ली. करीब आधे घंटे तक चली इस कार्रवाई में कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई.

पूर्व में वायरल हो चुके हैं कैदियों के वीडियो
आपको बता दें कि पूर्व में उत्तर प्रदेश में कई जिलों में जिला कारागार से अपराधियों की मादक पदार्थों के सेवन करते व असलहों के साथ तस्वीरें सामने आईं थी. शासन ने सभी जिलों में सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षक को जेलों का निरीक्षण करने के आदेश दिए थे, जिसके बाद सख्त हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने छापेमारी की थी. इसी के चलते अपराधियों पर नजर रखने और उनकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए आज हरदोई जिले में छापेमारी की गई.

ये भी पढ़ें:-जलमग्न यूपी की राजधानी में सड़के धंसी, पीडब्ल्यूडी और नगर निगम पर लगा आरोप

जिला कारागार में सभी 12 बैरकों की चेकिंग के लिए 12 टीमें गठित की गईं थी. दल-बल के साथ छापेमारी की गई थी. सभी कैदियों की तलाशी ली गई और उनके सामान को भी चेक किया गया. कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है.
-पुलकित खरे, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details