हरदोई: लॉकडाउन में गरीबों और जरूरतमंदों की मदद के लिए अब इंडियन रोटी बैंक सामने आया है. जो लोगों को राशन आदि जरूरी सामान मुहैया करा रहा है. इसी के साथ रोटी बैंक ने एक सामुदायिक रसोई घर यानि कम्युनिटी किचेन की शुरुआत की है. जिसके माध्यम से गरीबों को भोजन बांटा जाएगा.
ऐसे लोगों के लिए मसीहा बनकर जिले की कुछ समाजसेवी संस्थाएं सामने आई हैं. इसी क्रम में हरदोई जिले में मौजूद गरीबों की रोटी बैंक ने एक सामुदायिक रसोई घर की शुरुआत की है. जहां जरूरतमंदों और गरीबों के लिए पर्याप्त भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. लोगों की भूख मिटाने के लिए इस बैंक ने पर्याप्त इंतजाम किये हैं.