उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई में इंडियन रोटी बैंक ने मोबाइल किचन की शुरुआत की - इंडियन रोटी बैंक की मोबाइल किचन

हरदोई में इंडियन रोटी बैंक ने मोबाइल किचन की शुरुआत की. तमाम वो लोग जिन्हें शारीरिक अक्षमता के कारण या घर दूर होने के कारण भोजन नहीं मिल पाता था उन्हें मोबाइल किचन के जरिए कार्यकर्ता शहर के प्रत्येक चौराहे और मोहल्ले में जाकर जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं.

हरदोई में इंडियन रोटी बैंक ने मोबाइल किचन की शुरुआत की
हरदोई में इंडियन रोटी बैंक ने मोबाइल किचन की शुरुआत की

By

Published : May 7, 2020, 5:28 PM IST

हरदोईः निराश्रित, बेसहारा और भूखों को भोजन उपलब्ध कराने वाली संस्था इंडियन रोटी बैंक ने एक नई पहल की है. इस पहल के जरिए इंडियन रोटी बैंक लॉक डाउन के इस दौर में जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराएगी. इंडियन रोटी बैंक ने लोगों को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराने के लिए मोबाइल किचन की शुरुआत की है. इसके जरिए इंडियन रोटी बैंक के कार्यकर्ता शहर के प्रत्येक चौराहे और मोहल्ले में जाकर जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं.

लॉक डाउन में सेवा
इंडियन रोटी बैंक की बड़ी मदद
इंडियन रोटी बैंक के कार्यकर्ता


दरअसल इंडियन रोटी बैंक विगत 5 वर्षों से सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत है. कोरोना संक्रमण काल में बीते 45 दिनों से इंडियन रोटी बैंक शहर के नवीपुरवा में कम्युनिटी किचन के जरिए बेसहारा और जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध करा रही थी. ऐसे में तमाम ऐसे लोग थे जिनके घरों तक भोजन पहुंचना मुश्किल हो रहा था जिसमें कुछ लोग ऐसे थे जो शारीरिक रूप से अक्षम थे साथ ही तमाम ऐसे लोग भी थे जिनके घरों की दूरी अधिक थी.

मोबाइल किचन की शुरुआत
कार्यकर्ता जरूरतमंदों तक पहुंच रहे हैं
जरूरतमंदों को भोजन

ऐसे में हर जरूरतमंद को भोजन उपलब्ध कराने के लिए इंडियन रोटी बैंक ने मोबाइल किचन की शुरुआत की है. इंडियन रोटी बैंक के कार्यकर्ता मोबाइल किचन के जरिए श्रमिक, बेसहारा निराश्रित और शारीरिक रूप से अक्षम लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक चौराहे और मोहल्लों में भोजन बांटने में जुटे हैं.

लोगों तक जाकर पहुंचा रहे हैं भोजन
इंडियन रोटी बैंक ने मोबाइल किचन की शुरुआत की


इंडियन रोटी बैंक के फाउंडर विक्रम पांडे ने बताया कि इंडियन रोटी बैंक विगत काफी समय से जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करा रही है. लॉक डाउन के दौर में विगत 45 दिनों से कम्युनिटी किचन के जरिए जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा था. तमाम ऐसे शारीरिक रूप से अक्षम श्रमिक और जिन लोगों के घर दूर थे ने छूट जाते थे. इन सभी को भोजन उपलब्ध कराने के लिए मोबाइल किचन की शुरुआत की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details