हरदोईः जिले में राजस्व टीम के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है. सोमवार को राजस्व अमीन एक गांव में बकाएदार के यहां राजस्व वसूली के लिए गए थे. आरोप है कि बकाएदारों और उसके परिवार की महिलाओं ने उनके साथ अभद्रता की और सरकारी कार्य में बाधा डाली. अभद्रता और सरकारी कार्य में बाधा डालने के इस पूरे प्रकरण का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल किया है. राजस्व अमीन ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ अभद्रता और सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कर लिया है.
ये है पूरा प्रकरण
मामला हरदोई जिले की कोतवाली बेनीगंज का है. सोमवार को तहसील सदर के राजस्व अमीन घुरईलाल, जलालपुर के करीमनगर स्थित मढिया मजरा में प्रेमगिरि के यहां राजस्व वसूली के लिए गए थे. प्रेमगिरि ने बैंक आफ इंडिया की शाखा शुक्लापुर में किसान क्रेडिट कार्ड बनवाया था. किसान क्रेडिट कार्ड के 3 लाख 14 हजार 987 रुपये की बैंक ने आरसी जारी कर दी थी. वसूली के लिए टीम में संग्रह सेवक प्रदीप, पवन, मुकेश, नवीन आदि लोग शामिल थे. राजस्व अमीन के अनुसार बकाएदार प्रेम गिरि एवं इनके बेटे अमित व घर की महिलाओं ने उनसे और राजस्व टीम से अभद्र भाषा का प्रयोग किया और सरकारी कार्य में बाधा डाली. राजस्व टीम के साथ अभद्रता का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है. राजस्व अमीन ने इस पूरे मामले की शिकायत कोतवाली बेनीगंज में की है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.