हरदोई:प्रतिभाएं किसी भी चीज की महोताज नहीं होती हैं. इसका जीता-जागता उदाहरण जिले के मल्लावां थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव के रहने वाले खिलाड़ी अवनीश कुमार हैं. करीब चार से पांच वर्षों से अपनी मंजिल को पाने के लिए अवनीश कुमार जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं. अवनीश कुमार इंडिया को रिप्रेजेंट करने का ख्वाब साथ लेकर अपना रास्ता तय करने में लगे हुए हैं. अवनीश कुमार अपनी मंजिल को पाने के लिए घर छोड़कर सड़क किनारे छप्पर डालकर अपना गुजर बसर कर रहे हैं और एक बेहतर खिलाड़ी बनने के लिए दिहाड़ी मजदूरी करके पैसा कमा रहे हैं.
दर-दर भटकने को मजबूर हैं अवनीश कुमार
हरदोई जिले के मल्लावां इलाके के तेंदुआ गांव के रहने वाले 25 वर्षीय अवनीश कुमार आज अपनी प्रतिभा को मंजिल तक पहुंचाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं और मदद की दरकार लगाने को मजबूर हैं. उनके परिजनों सहित जिला प्रशासन और सरकार में कोई भी ऐसा नहीं है, जिसके कानों तक इस प्रतिभावान खिलाड़ी की दरकार जा सके. ऐसे में चार से पांच वर्षों से संघर्ष कर रहे इस नौजवान ने हार नहीं मानी और घर वालों के सहयोग न देने के बाद घर छोड़ दिया और अपने गांव में ही सड़क किनारे छप्पर डालकर रहने लगा.