हरदोई :जिले में लोक जागरण अभियान के तहत शनिवार को समाजवादी पार्टी के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ. शिविर में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार में महंगाई, बेरोजगारी, अन्याय और अत्याचार चरम पर है. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ही भाजपा का मुकाबला कर सकती है. भाजपा से हर मुकाबले के लिए समाजवादियों को तैयार रहना होगा.
जनता को सपा की नीतियों पर भरोसा :सपा मुखिया ने कहा कि प्रशिक्षण शिविरों में समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता काफी बातें सीख रहे हैं. मुझे भरोसा है कि पार्टी नेता, कार्यकर्ता और बूथ स्तर के साथी पार्टी को मजबूत बनाने का काम करेंगे. आम जनता को समाजवादी पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों में भरोसा है. आने वाले समय में समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव जीतने जा रही है. अब समय नहीं बचा है. इस चुनाव में भाजपा को हटाने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी समाजवादियों की है.
गांवों में काफी युवक बेरोजगार :अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है जबकि समाजवादियों ने आम जनता, किसानों, नौजवानों के लिए काम किया. इसका उदाहरण समाजवादी सरकार में बना आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे और इस सरकार में बन रहा गंगा एक्सप्रेस-वे है. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से प्रतिदिन एक करोड़ रुपये सरकार के खजाने में आ रहा है. यह एक उद्योगपति की जेब में जाएगा. समाजवादी पार्टी और भाजपा के काम करने के तरीके में यही फर्क है. मुख्यमंत्री रोजगार पर भी सच क्यों नहीं बोलते है?, आज हर गांव में बड़ी संख्या में नौजवान बेरोजगार हैं. तमाम गांवों में स्थिति यह है कि 100 फीसदी नौजवान बेरोजगार है.
किसान विरोधी है भाजपा सरकार :सपा मुखिया ने कहा कि भाजपा के पास बढ़ती महंगाई का कोई जवाब नहीं है. अगर सिर्फ डीजल और पेट्रोल में महंगाई की बात करे तो याद कीजिए 2014 में कीमत क्या थी और अब कितनी ज्यादा बढ़ गई है. महंगाई इसलिए बढ़ाई जिससे मित्र उद्योगपतियों को मुनाफा हो. भाजपा किसान विरोधी है. किसानों को गेहूं और धान का लागत मूल्य भी नहीं दिला पा रही है. गेहूं की सरकारी खरीद नहीं हुई. देश के चार पांच उद्योगपतियों ने उत्तर प्रदेश के किसानों का पूरा गेहूं खरीद लिया और उससे भी मुनाफा कमाया है. धान तैयार है लेकिन इस सरकार ने धान खरीदने का कोई इंतजाम नहीं किया है.