हरदोईःजिले में एक महिला ने अपने पति और ससुराली जनों पर जबरिया देह व्यापार कराने का आरोप लगाया है. महिला ने बताया कि उसकी शादी 8 वर्ष पूर्व शाहजहांपुर जिले में हुई थी. उसका पति और ससुराल वाले उसे पीटते हैं और उससे जबरिया देह व्यापार भी करवाते हैं. वह किसी तरह से उनके चंगुल से छूट कर अपने मायके पहुंची और अपने पिता को पूरी बात बताई. इसके बाद महिला ने अपने परिजनों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर पूरे मामले की शिकायत की. एसपी ने मारपीट और देह व्यापार के आरोपों की जांंच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
शाहजहांपुर के एक गांव में हुई है शादी
हरदोईः पति और ससुर कराते थे शर्मनाक काम, ऐसे हुआ खुलासा
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर एक महिला ने पति और ससुरालीजनों के खिलाफ देह व्यापार कराने की शिकायत की है. इस मामले में स्थानीय पुलिस को मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच और कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है।
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर एक महिला ने पति और ससुरालीजनों के खिलाफ देह व्यापार कराने की शिकायत की है. जिले के बघौली थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 26 वर्षीय युवती का आरोप है कि उसकी शादी शाहजहांपुर जिले के एक गांव में हुई थी. वह 4 वर्ष की बेटी की मां है. उसका पति और ससुर आए दिन उसे पीटते हैं और उससे रुपये लाने के लिए कहते हैं. यही नहीं, उससे जबरिया देह व्यापार करवाते हैं. दो बार उसका जबरिया गर्भपात कराया जा चुका है।
ऐसे हुआ खुलासा
पीड़िता ने बताया कि किसी तरह वह अपनी जान बचा कर अपने मायके पहुंची और अपने परिजनों को पूरी बात बताई. यहां भी फोन पर उसे जान से मारने की धमकियां दी जा रही है. महिला ने आरोपी पति और ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कर्रवाई की मांग की है. इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच और कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
थाना बघौली क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने बताया है कि उसकी शादी शाहजहांपुर जिले के सेहरामऊ थाना क्षेत्र में हुई थी. उसका पति और ससुर उसके साथ मारपीट करते हैं और उसे जबरिया देह व्यापार करवाते हैं. उसका गर्भपात भी कराया गया है. इस मामले में स्थानीय पुलिस को मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच और कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है।