उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: आईजी ने किया शिव मंदिर का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश - महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या

यूपी के हरदोई जिले में महाशिवरात्रि को लेकर संकट हरण सकाहा शिव मंदिर में आईजी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों को तमाम दिशा-निर्देश भी दिए.

etv bharat
शिव मंदिर का निरीक्षण

By

Published : Feb 21, 2020, 9:16 AM IST

हरदोई: जिले में महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर संकट हरण सकाहा शिव मंदिर में लखनऊ जोन के पुलिस महानिरीक्षक आईजी एसके भगत ने मंदिर परिसर का निरीक्षण किया. इस दौरान साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया. निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिस अधिकारियों को मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने और साफ-सफाई के निर्देश दिए.

शिव मंदिर का निरीक्षण.

जिले के पौराणिक संकट हरण सकाहा शिव मंदिर में महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर लखनऊ जोन के पुलिस महा निरीक्षक एसके भगत ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बारीकियां परखीं और साफ-सफाई को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

दरअसल जिले में संकट हरण सकाहा मंदिर में लगने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ हजारों की संख्या में होती है. लिहाजा सीसीटीवी से इसकी निगरानी कराई जाएगी. किसी भी श्रद्धालु को भगवान शिव के दर्शन करने में कोई परेशानी न हो और किसी भी तरीके की कोई दुर्घटना या अनहोनी न हो सके, इसके लिए प्रशासन और पुलिस ने साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खासी तैयारियां की हैं.

इसके साथ ही आईजी ने बताया कि जिले के शिवालयों में और भीड़भाड़ वाले इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी कराई जाएगी.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: 5 हजार साल पुराना है जिले का मनकामेश्वर मंदिर

सकाहा संकट हरण शिव मंदिर में निरीक्षण के लिए आया था. जिले में शिवालयों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जानकारी ली है. साथ ही जरूरी दिशा-निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए हैं. शिवरात्रि के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. साथ ही श्रद्धालुओं को कोई समस्या न हो इसका भी खास ख्याल रखा जाएगा.
-एस के भगत, आईजी, लखनऊ रेंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details