उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आईजी लक्ष्मी सिंह ने हरदोई पुलिस लाइन में की बैठक - ig lakshmi singh meeting in hardoi police line

हरदोई जिले में अपराधों पर लगाम लगाने के लिए आईजी लक्ष्मी सिंह ने सभी अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियों को तमाम दिशा निर्देश भी दिए. साथ ही आने वाले पंचायत चुनावों को लेकर भी चर्चा की.

पुलिस लाइन में की बैठक
पुलिस लाइन में की बैठक

By

Published : Dec 25, 2020, 1:50 PM IST

हरदोई: जिले में अपराध के साथ ही पुलिस की कार्रवाईयों की समीक्षा करने पहुंचीं आईजी लक्ष्मी सिंह ने सभी अफसरों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए . पुलिस लाइन में बैठक के दौरान उन्होंने तमाम कार्यों की समीक्षा की. आईजी लक्ष्मी सिंह ने कहा कि पुलिसिंग व्यवस्था को बेहतर कर सभी तथ्यों को ध्यान में रख कर काम किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने बिसरा प्रिजर्वेशन को पुलिस की कमी बताया और इसमें सुधार कर पेंडिंग पड़े बिसरों की जांच जल्द से जल्द कराए जाने की बात कही. साथ ही आने वाले पंचायत चुनावों को लेकर पुलिस की व्यवस्थाओं के बारे में भी चर्चा हुई.

अपराध कार्यों की हुई समीक्षा

आईजी लक्ष्मी सिंह ने गुरुवार को रिजर्व पुलिस लाइन में समीक्षा बैठक की. उन्होंने जिले में गैंगस्टर एक्ट व महिला संबंधी अपराधों व अन्य में हुई कार्रवाईयों की समीक्षा की. साथ ही पेंडिंग पड़ी विवेचनाओं को भी जल्द से जल्द पूरा किये जाने के निर्देश जारी किए. इसके लिए सभी सर्किल ऑफिसर्स के लिए 10 दिनों की समय-सीमा निर्धारित की गई है.

बिसरा पेंडिंग रहने से जांच प्रभावित

बिसरा प्रिजर्व करने की प्रक्रिया विगत लंबे समय से अपराधियों के लिए किसी छूट से कम नहीं है. बिसरा प्रिजर्व होने से उसकी जांच लंबे समय के लिए पेंडिंग हो जाती है. सिर्फ हरदोई नहीं बल्कि पूरे प्रदेश की यही स्थिति है. आंकड़ों की बात करें तो आज भी हजारों बिसरों की जांच पेंडिंग पड़ी होने से मामले की जांच नहीं हो पा रही है और अपराधी खुले आम घूमते रहते हैं. इसे आईजी लक्ष्मी सिंह ने भी पुलिस विभाग की कमी बताया.


शातिरों पर कसेगा शिकंजा

जिले में ठंड शुरू होते ही चोरी और लूट जैसी वारदातें तेजी से बढ़ रही हैं. बीते हफ्ते में लूट कर एक युवक की हत्या करने व अन्य करीब 6 चोरियों की घटनाओं के मामले संज्ञान में आए हैं. इस पर आईजी ने कहा कि यह पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है कि ठंड में ऐसे शातिरों पर शिकंजा कसा जाए. इसके लिए रणनीति तैयार कर ली गयी है. कहा कि ऐसे लोगों की लोकेशन ट्रैक की जाएगी व उनके ऊपर नजर रखने के साथ ही उनसे जुड़े सभी लोगों की जानकारी पुलिस अपने पास रखेगी. पुलिस की गश्त को दोगुना किया जाएगा. वहीं बेहतर पुलिसिंग के लिए इंस्पेक्टरों के साथ ही दारोगा और सिपाहियों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी, जिससे कि इस तरह की वारदातों पर अंकुश लगाया जा सके. इस दौरान उन्होंने आने वाले पंचायत चुनावों को लेकर भी पुलिस द्वारा की जा रही तैयारियों के बारे में चर्चा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details