हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई में पुलिस लाइन परिसर में परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन किया गया. इस आयोजन में पुलिस विभाग और समाजसेवियों ने काउंसलिंग कर अलग रह रहे पति पत्नी के बीच समझौता कराया. इसके बाद उन्हीं वैवाहिक जोड़ों से वृक्षारोपण भी कराया गया. इस मौके पर उन्होंने वृक्ष की तरह ही संबंधों की मजबूत नींव रखने का संकल्प लिया.
साथ ही इन सभी वैवाहिक जोड़ों को संदेश दिया गया कि वह मिलजुल कर एक दूसरे का साथ निभाए. अपने संबंधों में किसी तरह की कटुता न आने दे पति पत्नी दोनों एक दूसरे की डोर होते हैं.
सात जोड़ों ने किया वृक्षारोपण
वैवाहिक जोड़ों से कराया वृक्षारोपण-
- हरदोई जिले में पति पत्नी से वृक्षारोपण कराया गया.
- इन विवाहित जोड़ों का उनके विवाह के बाद उनके रिश्ते में खटास आ गई थी.
- मामला पुलिस तक पहुंचा लेकिन पुलिस और समाजसेवियों की सूझबूझ के चलते इनका मामला सुलझ गया.
- विवादों के चलते जोड़ों की काउंसलिंग की गई ताकि अपने रिश्ते की अहमियत को समझाये.
- काउंसलिंग करने के बाद उनसे वृक्षारोपण करवाया.
- पुलिस ने वैवाहिक जोड़ो को संदेश दिया कि उनके लगाए हुए पेड़ का जिस तरह से पुलिस परिवार ख्याल रखेगा.
- उसी तरह से वह लोग भी अपने रिश्तों का ख्याल रखें और अपने रिश्तों को टूटने न दे.
7 जोड़े विवाहित पति पत्नी अलग अलग रह रहे थे. उनको समझौता कराकर के एक साथ भेजा गया है. इससे पहले उनसे वृक्षारोपण कराया गया. यह संदेश दिया गया कि उनके द्वारा लगाए हुए पौधे का पुलिस ध्यान रखेंगी. उसी तरह वह लोग भी अपने रिश्तों का ख्याल रखें जैसे-जैसे पौधा बढ़ेगा उसी तरह उनके रिलेशन भी फलें फूले. इस संदेश के साथ और आकांक्षा के साथ उनसे वृक्षारोपण कराकर कर उन्हें रवाना किया गया.
आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक