उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: पति ने पत्नी को दी तीन तलाक की धमकी, जांच के आदेश

उत्तर प्रदेश के हरदोई में पति द्वारा पत्नी को तीन तलाक की धमकी देने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में की है.

By

Published : Sep 24, 2019, 7:35 AM IST

पति के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंची मुस्लिम महिला.

हरदोई: जिले में पति द्वारा पत्नी को तीन तलाक की धमकी देने का मामला सामने आया है. मामला सांडी थाना क्षेत्र का है. यहां एक महिला ने अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. महिला का कहना है कि उसका पति दहेज की मांग करता है. मांग पूरी न होने पर तीन तलाक देने की धमकी देता है. पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों को बुलाकर मामले की जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

पति के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंची महिला.

क्या है पूरा मामला-

  • मामला सांडी थाना क्षेत्र के मोहल्ला काजी टोला का है.
  • यहां के रहने वाले शाहरुख का निकाह डेढ़ साल पहले हिना के साथ हुआ था.
  • शादी के बाद ही वो पत्नी के साथ मारपीट करने लगा था.
  • दहेज में 50 हजार रुपये और मोटरसाइकिल की मांग करने लगा.
  • हिना के परिजनों ने दहेज देने से इनकार कर दिया.
  • शाहरुख अब पत्नी को तीन तलाक की धमकी दे रहा है.

यह भी पढ़ें:गाजियाबाद: 'DM के VVIP बच्चे' मुहिम के तहत शुरू हुआ कुपोषित बच्चों का इला


पीड़िता ने पति पर दहेज की मांग पूरी न करने पर तीन तलाक देने की धमकी देने का आरोप लगाया है. महिला के आरोपों की जांच की जा रही है. मामले की जांच कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी.
-के. जी. सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details