हरदोई: तीन तलाक को रोकने के कानून बनाए जाने के बावजूद भी घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. हरदोई में दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने पत्नी को तीन बार तलाक बोलकर उसको मायके में छोड़ दिया और फरार हो गया. महिला का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसका पति उसके साथ मारपीट करता था. कई बार परिजनों ने उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना. तीन तलाक पीड़िता ने मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस से की है. पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ तीन तलाक अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पत्नी को दिया तीन तलाक, मुकदमा दर्ज - दहेज उत्पीड़न
हरदोई में पति ने दहेज की मांग पूरी न होने पर पत्नी को तीन तलाक दे दिया. इसके बाद पत्नी को उसके मायके छोड़कर फरार हो गया. वहीं, शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है.
तीन तलाक का यह मामला जिले के कोतवाली संडीला इलाके का है. यहां किनहौटी गांव के रहने वाले जाकिर हुसैन की बेटी तैयबा का निकाह जनवरी 2018 में अतरौली थाना क्षेत्र के पुरवा मान निवासी आजाद के साथ हुआ था. महिला का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसका पति उसके साथ मारपीट करने लगा था. उसका पति दहेज में बाइक और दो लाख रुपये की मांग कर रहा था. महिला के मायके पक्ष ने उसे कई बार समझाने का प्रयास किया, लेकिन उस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा. विगत 7 नवंबर को महिला के पति ने दहेज की मांग पूरी न होने पर पहले उसके साथ मारपीट की और फिर उसे बाइक से किनहौटी गांव के पास ले आया और तीन बार तलाक बोलकर उसे तलाक दे दिया.
महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से की. कोतवाली संडीला पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी पति आजाद के खिलाफ तीन तलाक अधिनियम और दहेज एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले में जांच शुरू कर दी है. इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल कुमार यादव ने बताया कि कोतवाली संडीला में एक महिला ने तीन तलाक की तहरीर दी है. उसमें महिला ने बताया है कि उसका पति उसे दहेज के लिए परेशान करता था. दहेज की मांग पूरी न होने पर महिला का पति उसे मायके छोड़ आया और उसे तीन बार तलाक बोलकर तलाक दे दिया है. महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.