उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: तीन तलाक बोलकर फरार हुआ पति, मामला दर्ज - hardoi dehat kotwali

उत्तर प्रदेश के हरदोई में तीन तलाक का पहला मामला सामने आया है. दहेज के लिए पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया और घर से फरार हो गया. पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई है.

हरदोई में तीन तलाक का पहला मामला दर्ज.

By

Published : Aug 21, 2019, 10:06 AM IST

हरदोई: केंद्र सरकार ने मुस्लिम महिलाओं के हितों की रक्षा के लिए तीन तलाक पर भले ही कड़ा कानून बना दिया हो, लेकिन उसके बाद भी तीन तलाक के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं. ताजा मामला देहात कोतवाली के एक गांव से सामने आया है. यहां दहेज के लिए पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया और घर से फरार हो गया. पीड़िता ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस तलाश में जुट गई है.

हरदोई में तीन तलाक का पहला मामला दर्ज.

यह भी पढ़े: हरदोईः छेड़छाड़ से परेशान छात्रा ने किया आत्महत्या का प्रयास, मामला दर्ज

जानें क्या है पूरा मामला-

  • मामला जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र का है.
  • पीड़िता का निकाह कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले नौशाद के साथ हुआ था.
  • निकाह में भरपूर दान दहेज भी ससुरालवालों को दिया गया था.
  • ससुराल वाले और दहेज देने की मांग कर रहे थे.
  • मांग पूरी न करने पर ससुराल वाले पीड़िता के साथ मारपीट भी करते थे.
  • रविवार को आरोपी पति पीड़िता को मायके में छोड़कर तीन तलाक बोलकर फरार हो गया.
  • पीड़िता ने इसकी की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई है.

महिला की शिकायत के आधार पर थाने में तीन तलाक का जिले का पहला मामला दर्ज किया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.
आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details